Koffee With Karan 7 Episode 3: ‘कॉफी विद करण’ सातवां सीजन मजेदार खुलासों के साथ वापसी कर चुका है. शो के पहले एपिसोड में जहां आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपने राज से पर्दा उठाकर और मस्ती करके दर्शकों का मनोरंजन किया था, वहीं दूसरे एपिसोड में बी-टाउन की बेस्टी सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने मस्ती-मजाक किया था. दोनों ही एपिसोड्स को काफी पसंद किया गया, लेकिन इसका तीसरा एपिसोड इससे भी जबरदस्त होने वाला है, क्योंकि इसमें फिल्म इंडस्ट्री के दो दिग्गज सितारों की एंट्री होने वाली है.


‘कॉफी विद करण 7’ के तीसरे एपिसोड के मेहमान हैं साउथ इंटस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और बॉलीवुड के ‘अक्की’ यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar). दोनों अपने मजेदार सेंस ऑफ ह्यूमर से शो में ढेर सारी मस्ती करेंगे और शो के होस्ट करण जौहर (Karan Johar) की भी क्लास लगाते नजर आएंगे. शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें अक्षय और सामंथा ने अपने किलर डांस से शो में आग लगा दी है.






‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ के इंस्टा पेज से शो का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें सामंथा को अपने गाने ‘ऊ अंटावा’ पर अक्षय कुमार के साथ सिग्नेचर सीन क्रिएट करते हुए देखा जा सकता है. दोनों का ये डांस फैंस को भी बेहद पसंद आ रहा है. रेड टॉप और पिंक पैंट में जहां सामंथा गॉर्जियस लग रही हैं, वहीं ब्लू कलर के सूट में अक्षय भी काफी हैंडसम लग रहे हैं. अक्षय और सामंथा का ये एपिसोड 21 जुलाई 2022 को ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ पर देखने को मिलेगा.


यह भी पढ़ें


Sunil Grover Show: ‘डॉ. मशहूर गुलाटी’ के रूप में फिर से सुनील ग्रोवर ने कॉमेडी जगत में की वापसी, इस शो में आएंगे नजर


Karan Kundrra के लिए Tejasswi Prakash हैं Bigg Boss की ट्रॉफी, एक्टर ने खुद किया खुलासा