Samantha Ruth Prabhu On Hina Khan Breast Cancer: टीवी की मशहूर अभिनेत्री हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. हिना खान ने कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपनी बीमारी की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि उन्हें तीसरी स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर है.
ब्रेस्ट कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी में भी हिना खान ने हिम्मत बना रखी है. ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी के बाद हिना खान के पोस्ट पर आम फैंस के साथ ही टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कमेंट करके उनका हौंसला बढ़ाया था. वहीं अब साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने हिना के लिए दिल जीतने वाली बात कही है.
सामंथा बोलीं- हिना के लिए प्रार्थना कर रही हूं
ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही हिना खान का सामंथा ने हौंसला बढ़ाया है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में हिना खान का एक वीडियो शेयर किया था. सामंथा ने इसके साथ ही लिखा कि, 'हिना खान के लिए प्रार्थना कर रही हूं, हिना खान रियल वॉरियर हैं.'
हिना खान ने दिया जवाब
सामंथा की पोस्ट पर हिना खान का जवाब भी आया है. सामंथा की पोस्ट को हिना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, 'किसी को जानना ना जानना पर मैं जानती हूं कि आप एक शानदार स्टार हैं, जिस तरह से आपने अपनी लाइफ को हैंडल किया है, जो सबसे अलग है, ढेर सारा प्यार आपको सामंथा रुथ प्रभु.'
हिना खान की पहली कीमोथेरेपी
हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के बाद से अपनी बीमारी से जुड़ा हर अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर कर रहीं हैं. हिना खान की पहली कीमोथेरेपी भी हो चुकी हैं. इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी. एक्ट्रेस ने बताया कि एक अवॉर्ड फंक्शन अटेंड करने के बाद वे कीमोथेरेपी के लिए पहुंची थीं. उन्होंने अस्पताल से अपना वीडियो शेयर किया था.
कभी हार मत मानो, झुको मत
हिना ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था कि, 'मैंने इवेंट अटेंड किया और अपनी पहली कीमो के लिए सीधे अस्पताल गई. मैं सभी से विनम्रतापूर्वक आग्रह करती हूं कि पहले अपनी लाइफ के चैलेंजेस को नार्मल करें. फिर अपने लिए कोई टारगेट सेट करें और उन पर खरा उतरने की कशिश करें. ये मायने नहीं रखता कि कितना मुश्किल है. कभी मत झुको. कभी हार न मानना.'
यह भी पढ़ें: करण वाही और क्रिस्टल डिसूजा को ईडी ने भेजा समन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई पूछताछ