(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'ओम नम: शिवाय' में शिव का किरदार निभाकर इस एक्टर को आज भी होता है पछतावा, शो के बाद कहीं नहीं मिल रहा था काम
Samar Jai Singh Career: 90 के दशक में टीवी पर शो ओम नम: शिवाय आता था. इस शो में शिव का किरदार निभाकर समर जय सिंह फेमस हो गए थे.
Samar Jai Singh Career: 90 के दशक में कई ऐसे सीरियल्स आए थे जिन्होंने लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. खासकर माइथोलॉजिकल शोज. इन शोज को देखने का लोगों को इंतजार रहता था. लोग अपना काम छोड़कर या टाइम से निपटाकर इसे देखते थे. इसमें से एक शो ओम नम: शिवाय भी था. इस शो में समर जय सिंह ने भगवान शिव का किरदार निभाया था. इस शो से समर घर-घर में फेमस हो गए थे. इतना ही नहीं लोग उन्हें भगवान शिव समझने लगे थे. जहां भी जाते थे वहां उन्हें लोग भोले बाबा कहकर आ जाते थे और भीड़ लग जाती थी. मगर उनका ये ही किरदार उनके करियर पर भारी पड़ गया था. शो के बाद उन्हें काम मिलना मुश्किल हो गया था.
समर ने ओम नम: शिवाय से पहले कई सीरियल्स में काम किया था लेकिन उन्हें भगवान शिव का किरदार निभाकर असली पहचान मिली थी. हर कोई उनका दीवाना हो गया था. उन्हें देखकर लोगों की भीड़ लग जाती थी जिसकी वजह से उन्होंने घर से बाहर जाना भी कम कर दिया था.
करियर को हुआ नुकसान
समर ने ओम नम: शिवाय के लिए 52 एपिसोड्स का ही कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. जिसे उन्होंने दोबारा रिन्यू नहीं करवाया था और शो छोड़ दिया था. सीरियल के बाद जब समर ने फिल्मों का रुख किया तो उन्हें रिजेक्शन झेलना पड़ा. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि शिवजी के रोल की वजह से उन्हें फिल्मों में आखिरी टाइम पर रिजेक्ट कर देते थे. मेकर्स को लगता था कि लोगों के मन में उनकी भगवान शिव वाली ही इमेज है. जिसकी वजह से वो उन्हें दूसरे रोल में नहीं देख पाएंगे. जिसके बाद उन्हें लगने लगा था कि उन्होंने भगवान शिव का रोल ना ही किया होता तो अच्छा होता.
गदर में किया काम
समर को बाद में सनी देओल की फिल्म गदर में काम करने का मौका मिला. उन्होंने पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर का रोल निभाया था. उसके बाद समर ने कई टीवी शोज में भी काम किया लेकिन वो बात नहीं बन पाई. अब अपना एक्टिंग स्कूल चलाते हैं. जिसमें वो युवाओं को ट्रेनिंग देते हैं.