65 इंजेक्शन लिए, डॉक्टरों को जुड़वां बच्चों की थी उम्मीद, लेकिन झेला मिसकैरेज का दर्द, संभावना सेठ का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
Sambhavna Seth: संभावना सेठ और उनके पति अविनाश सालों से बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस अब तीन महीने की प्रेग्नेंट भी थी लेकिन उनका मिसकैरेज हो गया.
Sambhavna Seth On Miscarriage: संभावना सेठ और अविनाश मिश्रा अपने फैंस को खुशखबरी देने के लिए पूरी तरह तैयार थे. एक्ट्रेस तीन महीने की प्रेग्नेंट थी और वे 18 दिसंबर, 2024 को अपने फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर करने वाली थी लेकिन ये दिन उनकी लाइफ का सबसे बुरा दिन साबित हुआ. दअसल इसी दिन संभावना का मिसकैरेज हो गया. एक्ट्रेस का अब रो-रोकर बुरा हाल है.
तीन महीने की प्रेग्नेंट संभावना का हुआ मिसकैरेज
19 दिसंबर, 2024 को अविनाश और संभावना ने अपने एक व्लॉग साझा शेयर कर मिसकैरेज की खबर फैंस के साथ शेयर की है. बता दें कि इस जोड़े की शादी को आठ साल हो गए हैं और वे काफी समय से बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं. संभावना के पति अविनाश ब्लॉग में कहते हैं, संभावना तीन महीने की प्रेग्नेंट थीं और वे इस गुड न्यूज को शेयर करने वाले थे. वे बताते हैं कि उन्होंने बड़ी प्लानिंग की थीं और प्रेग्नेंसी के दौरान ज्यादा सावधानी भी बरती थी. हालांकि, भगवान ने कुछ और ही प्लानिंग बनाई थी, और एक्ट्रेस का मिसकैरेज हो गया है.
डाक्टरों ने कहा था जुड़वा बच्चे हो सकते हैं
संभावना की प्रेग्नेंसी के के बारे में बात करते हुए, अविनाश ने खुलासा किया कि डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि उनके बच्चे के लिए सब कुछ बेहतर हो रहा था, और उसकी धड़कन भी बढ़ गई थी. डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि उनके जुड़वां बच्चे हो सकते हैं, लेकिन हाल ही में हुए स्कैन में उन्होंने अपना बच्चा खो दिया. अविनाश ने कहा, "डॉक्टर भी हैरान थे कि इतना अच्छा आ रहा था सब कुछ, डॉक्टरों ने इतना तक कह दिया था कि हो सकता है कि ये जुड़वां बच्चे हों. और हम बहुत एक्साइटेड और बहुत खुश थे. हम तो सोच रहे थे ये प्रेग्नेंट हो जाए और डॉक्टर ट्विंस की बात कर रहे हैं मुझे बहुत ही ज्यादा दुख है संभावना के लिए."
संभावना ने कोर्स के दौरान लिए थे 65 इंजेक्शन
संभावना और अविनाश ने आगे बताया कि संभावना को एबॉर्शन कराना पड़ा क्योंकि यह उसके शरीर के लिए सेफ नहीं था. अविनाश ने आगे कहा कि पिछले तीन महीनों में वे बहुत कुछ झेल चुके हैं. संभावना ने बताया कि पूरे कोर्स के दौरान उन्होंने 65 इंजेक्शन लिए. और यह बहुत दर्दनाक था, लेकिन उसने इसे अपने बच्चे के लिए खुशी से लिया. जब उन्हें लगा कि उसके इंजेक्शन बंद हो जाएंगे तो उनके बच्चे की दिल की धड़कन भी रुक गई.
संभावना सेठ ने 2016 में अविनाश द्विवेदी के साथ शादी की थी. संभावना ने पागलपन (2001), दीवाना मैं दीवाना (2013) और लव डॉट कॉम (2009) जैसी फिल्मों में काम किया है.
ये भी पढ़ें: सालों के फिल्मी करियर के बाद भी इंटीमेट सीन्स करने में झिझकते हैं मनोज बाजपेयी, बोले- 'मैं बचपन से शर्मिला हूं'