Sameer Khakkar Death: मनोरंजन जगत में एक बार फिर मातम का साया है. सतीश कौशिक के निधन के बाद दिवंगत अभिनेता समीर खाखर का भी निधन हो गया है. उन्होंने दूरदर्शन पर मशहूर धारावाहिक 'नुक्कड़' में खोपड़ी की भूमिका निभाई. 70 साल के इस अभिनेता ने बुधवार सुबह साढ़े चार बजे अंतिम सांस ली. सतीश की अचानक हुई मौत के बाद बॉलीवुड एक बार फिर समीर की मौत से सदमे में है.


वह कई दिनों से सांस लेने में तकलीफ और अन्य शारीरिक समस्याओं से जूझ रहे थे. समस्या गंभीर होने पर एक्टर को मंगलवार दोपहर अस्पताल ले जाया गया. शरीर के विभिन्न हिस्सों के काम न करने की वजह से इस दिग्गज अभिनेता का निधन हो गया. बुधवार को अभिनेता का अंतिम संस्कार किया जाएगा. 


बुधवार सुबह हुआ निधन


अभिनेता के छोटे भाई गणेश खाखर ने कहा, “मंगलवार दोपहर को जब उनकी तबीयत बिगड़ी वह अचानक बेहोश हो गया. उन्हें 14 मार्च को बोरीवली के पास एक अस्पताल में ले जाया गया. वहां धीरे-धीरे उनके अंग काम करना बंद करने लगे और आखिरकार सुबह 4:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.






एक्टिंग छोड़ बने सॉफ्टवेयर डेवलपर


उनका करियर लगभग चार दशकों तक फैला है. दूरदर्शन के सीरियल के अलावा उन्हें सलमान खान की फिल्म 'जय हो' के अलावा 'हासी तो फंसी' में देखा गया था. नब्बे के दशक में उनके सीरियल को इतनी लोकप्रियता मिली कि नुक्कड़ सीरियल काफी मशहूर हो गया. समीर ने शराबी के रोल में लोगों का दिल जीता. आज भी उनके निधन पर लोग उनके किरदार 'खोपड़ी' को याद कर रहे हैं. एक्टिंग की दुनिया में खूब सारा काम करने के बाद समीर अमेरिका चले गए. उन्होंने वहां जावा कोडर के रूप में काम करना शुरू किया. मगर वहां भी उनका दिल नहीं लगा तो वह 2008 में भारत लौटे. भारत लौटने के बाद समलाम खान ने अपनी फिल्मों में वापस से रोल दिया. समीर ने निराश नहीं किया और अपनी एक्टिंग से एक बार फिर लोगों की नजरों में आए, इसके बाद उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया.


ये भी पढ़ें: Mr. and Mrs. Khiladi के 'चंदा मामा' की ये मूवीज कर देंगी हंसी से लोट-पोट, यहां देख सकते हैं वो फिल्में