(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
घर में अकेले रहते थे समीर शर्मा, पुलिस को दो दिन पहले आहत्महत्या करने का शक
'कहानी घर-घर की', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'ये रिश्ते यें प्यार के' जैसे सीरियल में काम कर चुके समीर शर्मा ने सुसाइड कर लिया. पुलिस का कहना है कि उन्होंने दो दिन पहले सुसाइड किया था. उनके शव को ऑटोप्सी के लिए भेज दिया गया है.
मुंबई में आज एक और अभिनेता का शव फंदे पर लटका मिला. ये शव टीवी के पॉपुलर एक्टर समीर शर्मा का था. समीर शर्मा 'कहानी घर-घर की', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'ये रिश्ते यें प्यार के' जैसे कई बेहतरीन सीरियल में काम कर चुके हैं. वह मुंबई के मलाड स्थित नेहा को-ऑपेरिटिव हाउसिंग सोसाइटी बिल्डिंग की पहली मंजिल में रहते थे.समीर शर्मा ने इस साल फरवरी में इस सोसायटी में फ्लैट किराए पर लिया था.
बीती रात वह अपने फ्लैट के किचन में लटके हुए पाए गए थे. सोसायटी के चौकीदार का कहना है कि रात के वक्त जब वह अपनी ड्यूटी कर रहा था, तभी उसने समीर की लटका हुआ देखा और सोसायटी के अन्य लोगों को सूचित किया और मलाड पुलिस को इसकी जानकारी दी. उनका शव रात को 8 से लेकर सवा 8 के बीच उनका शव देखा. आसपास के लोगों को जब उनके शव की बदबू आने लगी, तो पुलिस को सूचित किया. समीर शर्मा कुछ वक्त पहले ही यहां रहने आए थे.
यहां रहते थे समीर शर्मा
पुलिस ने दर्ज की एडीआर
हालांकि किस वजह से उन्होंने आत्महत्या की इसका पता नहीं चल पाया है. वो अकेले ही इस फ्लैट में रहते थे. मलाड पुलिस ने इस मामले में एडीआर दर्ज कर ली है. वहीं, मलाड पुलिस का मानना है कि समीर शर्मा ने दो दिन पहले ही सुसाइड कर लिया था. मलाड पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर जॉर्ज फर्नांडीज ने कहा,"एक्सीडेंटल डेथ का एक मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को ऑटोप्सी के लिए भेज दिया गया है."
जांच में जुटी पुलिस
जानकारी मिली है कि समीर शर्मा किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. इस वजह से वह कुछ परेशान भी चल रहे थे. हालांकि बाद में ठीक हो गए थे और अपने काम-काज पर लौट गए थे. मुंबई पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.