'पोस्टर ब्वॉयज' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी समीक्षा भटनागर
समीक्षा को पहला ब्रेक स्टार प्लस के 'वीरा' से मिला. 'उतरन' और 'जाने क्या होगा रामा रे' में भी उनके अभिनय को सराहा गया.
!['पोस्टर ब्वॉयज' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी समीक्षा भटनागर Samiksha Bhatnagar Will Bebut In Bollywood With Poster Boys 'पोस्टर ब्वॉयज' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी समीक्षा भटनागर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/08/22131912/Samiksha.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: 'वीरा', 'उतरन' और 'जाने क्या होगा रामा रे' जैसे टीवी सीरियल्स में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी एक्ट्रेस समीक्षा भटनागर फिल्म 'पोस्टर ब्वॉयज' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. समीक्षा का मानना है कि 'अगर आप कुछ ऐसा चाहते हैं, जो आपको पहले कभी नहीं मिला तो आपको कुछ ऐसा करना होगा जो आपने पहले कभी नहीं किया.'
बता दें कि 'पोस्टर बॉयज' एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें समीक्षा बॉबी देओल की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म से जुड़े अपने अनुभव को लेकर समीक्षा ने कहा, "फिल्म के लिए काम करना एक शानदार अनुभव रहा. यह मेरी पहली फिल्म है और इसमें मुझे सभी का पूरा सहयोग और समर्थन मिला."
समीक्षा अपने स्कूल के दिनों से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. अपने इसी सपने को पूरा करने का अरमान लिए वह दिल्ली चली आईं, जहां उन्होंने सफलतापूवर्क अपनी डांस एकेडमी शुरू की.
समीक्षा को पहला ब्रेक स्टार प्लस के 'वीरा' से मिला. 'उतरन' और 'जाने क्या होगा रामा रे' में भी उनके अभिनय को सराहा गया. समीक्षा इससे पहले मधुर भंडारकर की फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' में एक छोटी सी भूमिका निभा चुकी हैं. उन्होंने रंगमंच पर भी काम किया और इस दौरान रोशोमन ब्लूज जैसे नाटकों में काम किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)