(Source: Poll of Polls)
KBC 13: 12 लाख 50 हजार रुपये के इस सवाल का जवाब नहीं दे सकीं Samiksha Srivastava, क्या आपको पता है इसका सही जवाब?
KBC 13: बुधवार 2 सितम्बर को कोटा की रहने वालीं समीक्षा श्रीवास्तव (Samiksha Srivastava) ने 10 हजार रुपये जीते थे. वहीं, गुरुवार को वह 12 लाख 50 हजार रूपये के सवाल का जवाब नहीं दे सकीं.
KBC 13: सोनी टीवी के फेमस शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे वैसे और ज्यादा रोचक होता जा रहा है. शो में हर दिन कंटेस्टेंट्स अपनी किस्मत आजमाने आ रहे हैं. बुधवार 2 सितम्बर को कोटा की रहने वालीं समीक्षा श्रीवास्तव (Samiksha Srivastava) ने 10 हजार रुपये जीते थे. वहीं, गुरुवार को वह 12 लाख 50 हजार रूपये के सवाल का जवाब नहीं दे सकीं और 6 लाख 40 हजार रुपये लेकर घर लौटीं.
35 वर्षीय समीक्षा श्रीवास्तव एक समय शो में अच्छा खेल रही थीं लेकिन 12 लाख 50 हजार रुपये के सवाल का वह सही जवाब नहीं दे सकीं. गेम के दौरान उन्हें अमिताभ से अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें भी शेयर कीं. उन्होंने अपने अबतक के सफर के बारे में भी बात कही. समीक्षा पेशे से एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में सहायक उपाध्यक्ष के पद पर तैनात हैं, जो ट्रांसमिशन लाइनों के लिए पावर कंडक्टर बनाता है. समीक्षा ने अपना आखिरी लाइफलाइन 9वें सवाल के जवाब के लिए लिया था. समीक्षा ने अपने आखिरी लाइफलाइन के साथ 6 लाख 40 हजार रुपये जीते.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
इस सवाल का नहीं दे सकीं जवाब
समीक्षा से 12 लाख 50 हजार रुपये के लिए सवाल पूछा गया, "इनमें से भारत की पहली महिला खनन इंजीनियर कौन हैं?" इसके चार विकल्प थे: चंद्रानी प्रसाद वर्मा, मोहना सिंह, राजेश्वरी चटर्जी और ए ललिता. इसका सही जवाब था- चंद्रानी प्रसाद वर्मा.
समीक्षा के 6 लाख 40 हजार रुपये जीतने पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्होंने अच्छा गेम खेला. समीक्षा को उनके उत्तम भविष्य की अनेक अनेक शुभकामनाएं.
यह भी पढ़ें