Sana Khan Pregnancy: मां बनने वाली हैं सना ख़ान, ढाई साल पहले इंडस्ट्री छोड़ मुफ्ती अनस से किया था निकाह
Sana Khan Pregnant: एक्टिंग दुनिया को गुडबाय कहने वाली पूर्व एक्ट्रेस सना खान ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है. पति मुफ्ती अनस सैयद के साथ वह अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं.
![Sana Khan Pregnancy: मां बनने वाली हैं सना ख़ान, ढाई साल पहले इंडस्ट्री छोड़ मुफ्ती अनस से किया था निकाह Sana Khan announces her pregnancy with husband Mufti Anas Sayyad after two years of marriage Sana Khan Pregnancy: मां बनने वाली हैं सना ख़ान, ढाई साल पहले इंडस्ट्री छोड़ मुफ्ती अनस से किया था निकाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/16/9a550306dc4ccb552e3b53e565d8793d1678953051201454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sana Khan Pregnancy: ‘बिग बॉस’ फेम सना खान (Sana Khan) और उनके पति मुफ्ती अनस सैयद (Mufti Anas Sayyad) के घर में जल्द ही बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं. एक्ट्रेस जल्द ही मां बनने वाली हैं. 34 साल की एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर अपने फैंस को खुश कर दिया है.
शादी के ढाई साल बाद प्रेग्नेंट हैं सना
सना खान ने नवंबर 2020 में मुफ्ती अनस सैयद से शादी की थी. उन्होंने अपनी शादी की खबर सोशल मीडिया पर शेयर कर सभी को हैरान कर दिया था. शादी के ढाई साल बाद अब एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने पति के साथ इस खबर को शेयर किया है. हाल ही में, सना और उनके पति अनस ने ‘इकरा टीवी चैनल’ पर एक इंटरव्यू दिया, जहां उन्होंने अपने होने वाले बच्चे के बारे में बात की. जब सना से पूछा गया कि क्या वह बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं तो सना ने सीधे-सीधे इस सवाल का जवाब नहीं दिया, लेकिन अनस ने बताया कि उन्होंने अभी तक इसकी अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन अब वह इस गुडन्यूज को शेयर कर रहे हैं.
होने वाले बेबी को लेकर क्या बोलीं सना
अनस ने खुलासा किया कि जून के आखिर में वह अपने होने वाले बेबी का स्वागत करेंगे. अनस को खुशी हुई कि उन्होंने अपने चैनल पर अपने पिता बनने की अनाउंसमेंट की. जब सना से पूछा गया कि वह मां बनने जा रही हैं तो उन्हें कैसा महसूस हो रहा है. सना ने कहा कि वह बहुत खुश और एक्साइटेड हैं. ‘जय हो’ की एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वह अपने बच्चे को गोद में लेने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं.
View this post on Instagram
सना धर्म के लिए छोड़ी थी इंडस्ट्री
सना टीवी और बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस थीं, जिन्हें ‘जय हो’, ‘वजह तुम हो’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. वह साउथ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. हालांकि, इंडस्ट्री में कामयाब होने के बावजूद उन्होंने साल 2020 में एक्टिंग को हमेशा के लिए गुडबाय कह दिया था. उनका कहना था कि उन्होंने इस्लाम धर्म के लिए एक्टिंग छोड़ी है.
यह भी पढ़ें- Disha On Mouni Body: बिकिनी में मौनी रॉय ने सड़क पर किया डांस, बेस्टी की बॉडी पर दिशा पाटनी ने किया ऐसा कमेंट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)