Sana Khan के बेबी की फोटोज लेने पर पैपराजी पर भड़के पति सैयद अनस, वीडियो देखकर फैंस बोले- 'इतना डर है तो घर बैठो...'
Sana Khan Baby: सना खान के पति अनस सैयद एयरपोर्ट पर अपने तीन महीने के बच्चे की तस्वीरें क्लिक करने पर पैपराजी पर भड़क गए. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
![Sana Khan के बेबी की फोटोज लेने पर पैपराजी पर भड़के पति सैयद अनस, वीडियो देखकर फैंस बोले- 'इतना डर है तो घर बैठो...' Sana Khan baby photos Husband Syed Anas got angry at paparazzi fans Reacted Sana Khan के बेबी की फोटोज लेने पर पैपराजी पर भड़के पति सैयद अनस, वीडियो देखकर फैंस बोले- 'इतना डर है तो घर बैठो...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/04/6aed5b7a30720fd64106d8f32b48d8891696417367155618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sana Khan Husband: सना खान और उनके पति अनस सैयद का एयरपोर्ट से वीडियो वायरल हो रहा है, जहां उनके पति अपने 3 महीने के बच्चे की तस्वीरें क्लिक करने पर पैपराजी पर अपना आपा खोते नजर आ रहे हैं.
सना खान के बेबी की फोटोज लेने पर पैपराजी पर भड़के पति सैयद अनस
कपल को पपराजी को देखकर खुशी से पोज देते और मुस्कुराते हुए देखा गया, लेकिन जैसे ही फोटोग्राफरों ने स्ट्रोलर में बैठे बच्चे की तस्वीर लेने की कोशिश की, अनस को काफी गुस्सा आ गया.
View this post on Instagram
अनस ने स्ट्रोलर के कवर से बच्चे का चेहरा ढकने के लिए दौड़ लगाई और उन्हें ऐसा न करने की कड़ी चेतावनी दी. बच्चे की तस्वीर क्लिक करने के लिए. फैंस ने उनके बिहेवियर को काफी अजीब बताया है, एक यूजर ने लिखा- 'बच्चे का चेहरा मीडिया से छिपाना आज का चलन है' वहीं दूसरे यूजर ने कहा- जब बेबी को छिपाना ही है तो, घर में लेकर बैठो'.
वीडियो देखकर फैंस बोले- 'इतना डर है तो घर बैठो...'
बता दें कि सना खान अपने ढाई महीने के बेटे के साथ उमराह पर गई थीं. उनका उमराह पूरा हो गया है और उन्होंने काबा शरीफ से एक खास तस्वीर शेयर की है. सना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काबा शरीफ से एक फैमिली फोटो पोस्ट की है जिसमें वे, उनकी गोद में उनका बेटा और उनके पति अनस दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
इस तस्वीर के साथ सना ने एक लंबा कैप्शन लिखते हुए कहा- मैं इसे सालों पहले दिखा चुकी हूं, काबा के पास से एक फैमिली फोटो. उमरा मब्रूक हमारे तारिक जमील को. इस जगह ने मुझे वह सब कुछ दिया है जो मैंने शौहर से मांगा था.
यह भी पढ़ें: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai spoiler: अक्षरा और आरोही ने सुजीत के बुरे इरादों का किया पर्दाफाश, अब क्या करेगी मंजरी?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)