बिग बॉस फेम एक्ट्रेस सना खान ने ब्रेकअप के बाद अपने एक्स बॉयफ्रेंड और कोरियोग्राफर मेल्विन लुईस पर कई शॉकिंग आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि मेल्विन उन्हें धोखा दे रहे थे. साथ ही सना ने पर्सनल मैसेज का एक स्क्रीनशॉट शेयर करके खुलासा किया है कि मेल्विन ने एक लड़की को प्रेग्नेंट करने के साथ ही कई लड़कियों से पैसे लिए और छात्रों के साथ छेड़खानी भी की है. सना ने कहा है कि अब वह मेल्विन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के बारे में सोच रही हैं.
मीडिया से बातचीत में सना खान ने कहा कि उन्हें कानून की जानकारी है और वो मेल्विन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकती हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह इस बात पर निर्भर करेगा कि मेल्विन उन्हें कितना प्रोवोक करते हैं.
सना के आरोपों पर हाल ही में मेल्विन का रिएक्शन आया था. जिसमें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक फोन की रिकॉर्डिंग शेयर की है. इस रिकॉर्डिंग में सना खान कह रही हैं कि मेल्विन की छवि खराब करना उनका प्लान था. इस रिकॉर्डिंग में सना ये कहते हुए भी सुना गया कि मेल्विन को आपमानित करके उन्हें काफी अच्छा महसूस हुआ है.
गौरतलब है कि सना बिग बॉस 6 की एक चर्चित प्रतियोगी रही हैं. बाद में उन्हें रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 6' में भी देखा गया था. इसके अलावा उन्हें बॉलीवुड फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' में भी गेस्ट रोल किया था. उनकी आने वाली फिल्म 'टॉम, डिक और हैरी 2' में देखा जाएगा.
ये भी पढ़ें:
आसिम रियाज संग रिलेशन की खबरों को हिमांशी खुराना ने किया Confirm- हां डेट कर रहे हैं लेकिन...
Confirm: 'एक विलेन' के सीक्वल में आदित्य रॉय कपूर के साथ दिखाई देंगी तारा सुतारिया
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड