मालदीव के वॉटर विला में पति के साथ इंजॉय कर रही हैं सना खान, एक दिन का भर रही हैं 1.5 लाख किराया, देखिए वीडियो
सना खान ने हाल ही मे सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैं जिसमें वो अपने पति के साथ छुट्टियां मनाने मालदीव जा रही है. सना जिस वॉटर विला में ठहरी है उसकी कीमत 1.5 लाख रुपए प्रति दिन है
![मालदीव के वॉटर विला में पति के साथ इंजॉय कर रही हैं सना खान, एक दिन का भर रही हैं 1.5 लाख किराया, देखिए वीडियो sana khan enjoys in Maldives with her husband Anas Sayied मालदीव के वॉटर विला में पति के साथ इंजॉय कर रही हैं सना खान, एक दिन का भर रही हैं 1.5 लाख किराया, देखिए वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/09/152b40c6ebbbb23ae0477193f46c588a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सिनेमा की दुनिया को अलविदा कहकर एक्ट्रेस सना खान ने गुजरात के मौलाना अनस सईद के साथ शादी कर सबको चौंका दिया था. पिछले साल 22 नवंबर को दोनों ने बेहद करीबियों के सामने निकाह किया. सना अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और अपने पति के साथ कई फोटोज़ और वीडियो शेयर करती रहती हैं. वो अपनी नई जिन्दगी को काफी इंजॉय कर रही है.
हाल ही उन्होंने सोशल मिडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो मालदीव में छुट्टियां मनाने जाती दिख रही है. सना इस दौरान काफी खुश नजर आईं.
सना ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने पति के साथ व्हाइट एंड ब्लैक ट्विनिंग करते कपड़े पहने हैं. वो अपनी छुट्टियों को लेकर काफी एक्साइटेड दिख रही हैं. इस वीडियो में एयरपोर्ट से लेकर, सी प्लेन और उनके वॉटर विला की कुछ तस्वीर दिख रही हैं. जहां वो स्टे कर रही हैं.
सना जिस वॉटर विला में स्टे कर रही है उसे मालदीव में Finolhu Baa Atoll कहा जाता है. ये एक दो बेडरूम का वॉटर विला होता है, जिसके अंदर आलीशान सुविधाएं होती हैं. क्या आपको पता है कि इस विला में ठहरने के ए आपको कितने पैसे चुकाने होंगे. आपको जानकर हैरानी होगी इस वॉटर विला में एक रात ठहरने के लिए 1,813 डॉलर यानी करीब 1,34,557 रुपए चुकाने होंगे, जिसमें टैक्स अलग से देना होगा.
सना ने शादी का बाद अपना नाम बदलकर सैयद सना खान कर लिया है. शादी बाद वो दिसंबर में हनीमून के लिए कश्मीर गईं थी. यहां से उन्होंने बर्फ से लदी गुलमर्ग की पहाड़ियों का वीडियो शेयर किया था.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)