Sana Khan Baby Boy Tariq: इन दिनों सना खान मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. वो अपनी इस खास जर्नी की झलक फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर वो अक्सर फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में सना के पति अनस सैय्यद ने अपने छोटे बच्चे के साथ एक प्यारा वीडियो डाला, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 


अनस सैय्यद ने बेबी बॉय तारिक के साथ बिताया क्वालिटी टाइम


मुफ्ती अनस सैय्यद ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें अपने बच्चे सैय्यद तारिक जमील को ले जाते हुए देख सकते हैं. वीडियो में अनस को सफेद रंग का कुर्ता पायजामा पहने देखा जा सकता है. हालांकि, यह सना और अनस की छोटी सी खुशी थी जिसने फैंस के दिलों को पिघला दिया. वीडियो में छोटे बच्चे को गुलाबी रंग की छोटी टी-शर्ट और मैचिंग पैंट में देखा जा सकता है.






 


जब सना खान ने तारिक के छोटे हाथ की एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की


वहीं सैय्यद तारिक जमील छोटी सफेद रंग की टोपी में बहुत प्यारे लग रहे थे. इससे पहले 23 जुलाई 2023 को सना खान ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक प्यारी सी स्टोरी शेयर की थी. सना ने फोटो शेयर करते हुए 'मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं' लिखा था.


जब सना खान ने अपने बच्चे की पहली तस्वीर शेयर की


11 जुलाई, 2023 को सना खान ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चे की पहली झलक दिखाई थी. सना द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में देखा गया था कि अभिनेत्री का बेटा ग्रे रंग की टी-शर्ट में प्यारा लग रहा है, जिस पर 'मम्मी एंड मी' लिखा हुआ है.  सना खान पति अनस के साथ बेहद खुश हैं. वो अपनी शादीशुदा जिंदगी खुशी-खुशी एंजॉय कर रही हैं. अब बेटे के जन्म के बाद वो सातवें आसमान पर हैं.


 


यह भी पढ़ें:  Jawan: 'पठान' को भी पीछे छोड़ने के लिए तैयार शाहरुख खान की फिल्म जवान, किंग खान की बनी अब तक की सबसे महंगी फिल्म