Sana Khan ने मां बनने के सात दिन बाद अपने न्यू बॉर्न बेटे की झलक की शेयर, एक्ट्रेस ने लाडले पर प्यार लुटाते हुए लिखा- 'हमारा बेटा'
Sana Khan: सना खान हाल ही में बेबी बॉय की मां बनी हैं. एक्ट्रेस ने अब इंस्टा पर एक वीडियो शेयर कर अपने नन्हे मुन्ने की पहली झलक शेयर की है. एक्ट्रेस की वीडियो पर उनके पति ने भी रिेक्ट किया है.
Sana Khan Share New Born Son Pics: अक्टूबर 2020 में शोबिज को हमेशा के लिए अलविदा कहने वाली पॉपुलर एक्ट्रेस सना खान हाल ही में बेटे की मां बनी हैं. सना और उनके पति मुफ्ती अनस ने 5 जुलाई 2023 को अपने पहले बच्चे का वेलकम किया था. फिलहाल कपल अपने लाड़ले के साथ पेरेंटिंग एंजॉय कर रहे हैं. वहीं उन्होंने अपने बेबी बॉय का नाम भी रिवील कर दिया है. सना और अनस ने अपने बेटे का नाम सैय्यद तारिक जमील रखा है. इन सबके बीच एक्ट्रेस ने अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर शेयर कर बेटे की झलक दी है.
सना खान ने अपने बेटे तारिक की पहली झलक की शेयर
सना खान ने अपने आईजी हैंडल पर अपने न्यू बॉर्न बेटे तारिक की पहली झलक शेयर की है. एक्ट्रेस ने अपने बेटे का एक बेहद प्यारा वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनका प्रिंस ब्राउन कलर की टी-शर्ट में काफी क्यूट लग रहा है. टीशर्ट पर 'मम्मी और मैं' लिखा था. वीडियो में न्यू मॉम अपने लाड़ले की अंगुली पकड़कर खुशी-खुशी खेलती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए सना ने लिखा, "हमारा बेटा."
सना खान के पति अनस ने वीडियो पर किया रिएक्ट
जैसे ही सना ने अपने न्यू बॉर्न बेबी के साथ अपने सुपर क्यूट वीडियो पोस्ट की वैसे ही उनके पति अनस ने भी अपना रिएक्शन दिया. नए पापा बने अनस ने अपने आईजी हैंडल पर सना का वीडियो रीशेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "माशाअल्लाह तबरकाअल्लाह मेरा बेटा और मेरी जिंदगी सना खान." सना और उनके पति अनस ने अपने प्यारे बेटे की झलक तो दिखा दी लेकिन अपने शहजादे का चेहरा अभी कपल ने रिवील नहीं किया है.
सना ने अपने प्रेग्नेंसी वेट को कम करने के बारे में क्या कहा था?
इससे पहले टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में सना खान ने डिलीवरी के बाद वजन कम करने की अपनी इच्छा के बारे में बात की थी और बताया था कि जब लोग प्रेग्नेंसी के बाद वजन घटाने के बारे में बात करते हैं तो वह कैसे घबरा जाती हैं. एक्ट्रेस ने कहा था, "जब लोग प्रेग्नेंसी के बाद वजन घटाने के बारे में बात करते हैं तो मैं बहुत परेशान हो जाती हूं. बेशक, हर कोई अपना वजन कम करना चाहता है और मैं भी, लेकिन अपने हेल्थ से समझौता करने या अपने बच्चे के डेवलेपमेंट के लिए जरूरी चीजें न खाने की कीमत पर नहीं. एक नई मां को यह विश्वास नहीं दिलाया जाना चाहिए कि वजन कम करना मैटरनिटी को एंजॉय करने से ज्यादा जरूरी है. मैं हेल्दी हने के विचार को बढ़ावा देना चाहूंगी."
ये भी पढ़ें:-Jawan का ट्रेलर देखकर ही शाहरुख की फिल्म के दीवाने हुए सलमान ख़ान, बोले- 'मैं तो पक्का पहले ही दिन देखने जाऊंगा'