मक्का में अपना पहला उमराह करने पहुंचीं Sana Makbul, बुर्का पहने एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
Sana Makbul Umrah: सना मकबूल ईद मिलाद उन नबी के पवित्र दिन पर अपने पहले उमरा के लिए मक्का मदीना गईं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं.
![मक्का में अपना पहला उमराह करने पहुंचीं Sana Makbul, बुर्का पहने एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें Sana Makbul reached Mecca to her first Umrah actress shared pictures on social media मक्का में अपना पहला उमराह करने पहुंचीं Sana Makbul, बुर्का पहने एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/28/1d43fb6cf0d133489e0b83ed18c7d3221695905337174618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Eid-e-Milad-Un-Nabi 2023: सना मकबूल हाल ही में उमराह के लिए मक्का मदीना गईं जो सऊदी अरब में स्थित है. ईद मिलाद उन नबी के खास दिन पर सना ने पैगंबर मुहम्मद का आशीर्वाद मांगा तो उन्हें ब्लैक बुर्का पहने देखा गया. एक्ट्रेस ने पोस्ट को शेयर करते हुए कहा कि वह पहली बार उमराह के लिए मक्का पहुंचीं हैं.
मक्का में अपना पहला उमराह करने पहुंची सना मकबूल
फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 11 फेम सना मकबूल ने हाल ही में सऊदी अरब में अपने पहले उमराह के लिए मक्का मदीना की अपनी यात्रा की तस्वीरें शेयर कीं. बता दें कि सना पहली बार उमरा के लिए मक्का गईं. फोटोज में एक्ट्रेस ब्लैक कलर का बुर्का पहने नजर आ रही हैं और पोज देते हुए सना मुस्कुरा रही हैं.
View this post on Instagram
ईद मिलाद उन नबी के दौरान वहां उमराह जाना सना के लिए काफी खास था क्योंकि यह वह दिन है जब पैगंबर मोहम्मद का जन्म हुआ था. उन्होंने कैप्शन में आगे लिखा, 'पहली बात हमेशा खास होती है, उमराह मुबारक कहो माशाअल्लाह'.
सना के पोस्ट पर फैन्स कर रहे हैं ऐसे रिएक्ट
सना की पोस्ट पर अदा खान ने लिखा, 'दुआ में याद रखना', और पूजा चोपड़ा ने लिखा, 'भगवान आपका भला करे'. फैन्स ने भी पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, 'सना मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं, हमारे लिए भी दुआ करो, आप जाकर मक्के मदीने में', दूसरे ने लिखा, 'उमरा मुबारक', और एक यूजर ने कहा, "माशाअल्लाह माशाअल्लाह'.
बता दें कि सना मकबूल ने टीवी इंडस्ट्री में अपने काम से खास पहचान बनाई है. सना ने टीवी की दुनिया में एमटीवी के रियलिटी शो स्कूटी टीन डीवा से रखा था. इसके बाद वह साल 2010 के दौरान सीरियल ईशान: सपनों को आवाज दे में नजर आईं. वहीं, कितनी मोहब्बत है 2, इस प्यार को क्या नाम दूं, अर्जुन, आदत से मजबूर, विष जैसे सीरियल में भी उन्होंने काफी नाम कमाया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)