टीवी को तनाव के रूप में नहीं लेती हैं सना सईद, मगर डेली सोप से है गुरेज
अभिनेत्री सना सईद 'कॉमेडी सर्कस' के साथ कॉमेडी में हाथ आजमाने के लिए तैयार हैं. वह इसमें एक्पेरिमेंट करने को लेकर उत्साहित हैं और वह बखूबी जानती हैं कि यह एक चुनौती है. सना ने एक बयान में कहा, "मैं पहली बार कॉमेडी में हाथ आजमाते हुए काफी उत्साहित हूं. मुझे पता है कि यह बहुत चुनौतीपूर्ण होने जा रहा है."
रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' का हिस्सा रह चुकी अभिनेत्री कहा, ''मुझे लगता है कि एक कलाकार के रूप में ये (रियलिटी शो) हमारे लिए क्रैश कोर्स हैं जहां हमें तीन महीने में डांस सीखना पड़ता है. रियलिटी शो आपके करियर के बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका है. उदाहरण के लिए, 'फीयर फैक्टर' ने मुझे एक व्यक्ति के रूप में निडर बना दिया."
सना ने जब शो में हिस्सा लिया तो उन्हें बताया कि यह अब कितना अलग होगा और यह पांच साल बाद वापस आ रहा है. कॉमेडी सर्कस सोनी एंटरटेंमेंट पर टेलीकास्ट होगा. अर्चना पूर्ण सिंह और सोहेल खान शो के जज होंगे. इस शो का निर्माण ऑप्टीमिस्टिक कर रहा है.
अभिनेत्री डेली सोप करना पसंद नहीं करती क्योंकि उन्हें लगता है कि इसे करने से कलाकारों को प्रोजेक्ट के लिए सीमित कर दिया जाता है.
उन्होंने कहा, "मैं टीवी को एक तनाव के रूप में नहीं देखती हूं. मैं इसे बहुत डेवेलप्मेंट के रूप में देखती हूं. ये सभी चीजें हैं जिन्हें मैं टेलीविजन पर पूरा करने में सक्षम हूं. ऐसा कोई रास्ता नहीं है जिससे मैं एक ऐसे माध्यम से वापस आऊंगी जिसकी पेशकश करने के लिए बहुत कुछ है. प्रत्येक गांव में हर घर में एक टीवी है जिसके चलते आप इतने व्यापक दर्शकों से जुड़ सकते हैं.''