Sana Sayyad की डिलीवरी डेट कब है? क्या बच्चे के जन्म के बाद काम पर लौटेंगी? जानें- 'कुंडली भाग्य' फेम एक्ट्रेस ने क्या कहा?
Sana Sayyad: सना सैय्यद जल्द ही मां बनने वाली हैं. वहीं कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस ने अब एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने काम से ब्रेक क्यों लिया .
![Sana Sayyad की डिलीवरी डेट कब है? क्या बच्चे के जन्म के बाद काम पर लौटेंगी? जानें- 'कुंडली भाग्य' फेम एक्ट्रेस ने क्या कहा? Sana Sayyad revealed her delivery date told Will you return to work after childbirth? Sana Sayyad की डिलीवरी डेट कब है? क्या बच्चे के जन्म के बाद काम पर लौटेंगी? जानें- 'कुंडली भाग्य' फेम एक्ट्रेस ने क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/20/346572e3bb281e9c231de4b8ed9120cd1726808500183209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sana Sayyead On Break From TV: सना सैय्यद टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं. उन्होंने स्पाई बहू, पापा बाय चांस, दिव्य-दृष्टि और कुंडली भाग्य जैसे तमाम सीरियल कर घर-घर पहचान बनाई हैं. एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने इमाद शम्सी से शादी की है. दोनों 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे. फिलहाल ये कपल अपने पहले बच्चे के वेलकम की तैयारी कर रहा है. हाल ही में, अभिनेत्री ने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए अपनी मैटरनिटी शूट की तस्वीरें शेयर की थी. वहीं अब प्रेग्नेंट सना ने बताया कि आखिर उन्होंने काम से ब्रेक क्यों लिया?
सना सैय्यद की डिलीवरी डेट कब है?
हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में, सना सैय्यद ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी के बारे में बात की और बताया कि उनकी ड्यू डेट अक्टूबर के मिड में होने वाली है. अभिनेत्री ने ये भी कहा कि जब उन्हें पहली बार अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो वह बहुत खुश और भावुक हो थीं।. सना ने यह भी कहा कि वह एक हेल्दी एंड हैप्पी बेबी चाहती हैं.
सना ने कहा, “ "ऐसा लगता है जैसे मैं सभी इमोशंस को एक साथ महसूस कर रही हूं. मैंने अपने 35 वीक पूरे कर लिए हैं. बेबी अक्टूबर के मिड में आने वाला है. अक्टूबर के दौरान किसी भी समय, वह आएगा और हमें ब्लेस करेगा. मैं बस एक हेल्दी और हैप्पी बेबी चाहती हूं. इमाद का मानना है कि हमें लड़की होगी, मेरी मां को लगता है कि हमें लड़का होगा.”
View this post on Instagram
सना सैय्यद ने काम से क्यों लिया ब्रेक
सना सैय्यद ने इस दौरान ये भी खुलासा किया कि आखिर उन्होंने काम से ब्रेक क्यों लिया. एक्ट्रेस ने कहा, "मेरी प्रेग्नेंसी नॉर्मल है, लेकिन शुरुआत में मेरी प्लेसेंटा नीचे की ओर थी. मेरे डॉक्टर ने मुझे सलाह दी कि क्या मैं अपने स्टेप्स पर नजर रख सकती हूं और कोई भारी चीज नहीं उठाऊंगी या डांस नहीं करूंगी, सीढ़ियां नहीं चढ़ूंगी, बस थोड़ा सावधान रहूंगी. मुझे ऐसा प्रीकॉशन लेना पड़ा, इसलिए मैंने अपनी प्रेग्नेंसी के चौथे महीने तक ही काम किया, मैंने फैसला किया कि कुछ समय के लिए ब्रेक लेना और आराम करना बेहतर है."
View this post on Instagram
सना सय्यद अपने बेबी के वेलकम के बाद काम फिर से शुरू करेंगी
सना सैय्यद, को आखिरी बार टीवी शो कुंडली भाग्य में देखा गया था. वहीं उन्होंने बताया कि वे बेबी के जन्म के बाद केवल कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक लेंगी. उन्होंने कहा,"और फिर, अगर कुछ अच्छा होता है, तो मैं निश्चित रूप से काम पर वापस जाना चाहूंगी, मुझे काम करने की इतनी आदत है कि काम न करना मुझे अजीब लगता है. सौभाग्य से मेरा परिवार बहुत मददगार है. मेरे ससुराल वाले और पति दोनों ऐसा करेंगे मेरी पीठ थपथपाओ, मुझे यकीन है!"
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)