Sanaya Irani Birthday: मां की जिद से एक्ट्रेस बनीं सनाया ईरानी, एक्टिंग के लिए छोड़ दी थी एमबीए की पढ़ाई
Sanaya Irani Birthday: अपनी खूबसूरती से लोगों को घायल करने में माहिर सनाया ईरानी को पढ़ाई-लिखाई के लिए अपने घर से भी दूरी बनानी पड़ी थी. जरा नचके दिखा 2 में दिखाई एक्ट्रेस का आज एक्ट्रेस बर्थडे है.
![Sanaya Irani Birthday: मां की जिद से एक्ट्रेस बनीं सनाया ईरानी, एक्टिंग के लिए छोड़ दी थी एमबीए की पढ़ाई Sanaya Irani Birthday Special TV actress career serials films web series music videos love life unknown facts Sanaya Irani Birthday: मां की जिद से एक्ट्रेस बनीं सनाया ईरानी, एक्टिंग के लिए छोड़ दी थी एमबीए की पढ़ाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/17/84f258881a298c4b3e23fb912484f4441694919933503656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanaya Irani Unknown Facts: वह टीवी की दुनिया की उन अदाकाराओं में शुमार हैं, जिनका साथ किस्मत ने हर कदम पर दिया. यूं कह लीजिए कि किस्मत ने उन्हें इस अंदाज में मौके दिए कि उन्हें ग्लैमर की दुनिया में आने के लिए न घरवालों की किचकिच झेलनी पड़ी और न ही किरदार हासिल करने के लिए किसी भी तरह का संघर्ष करना पड़ा. बात हो रही है सनाया ईरानी की, जिन्होंने 17 सितंबर 1983 के दिन मुंबई में रहने वाले एक पारसी परिवार में हुआ था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको सनाया की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
सनाया ने बोर्डिंग स्कूल में की थी पढ़ाई
अपनी खूबसूरती से लोगों को घायल करने में माहिर सनाया ईरानी को पढ़ाई-लिखाई के लिए अपने घर से भी दूरी बनानी पड़ी थी. हुआ यूं था कि उन्होंने ऊटी स्थित बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई की थी. इसके चलते सनाया को अपने घर-परिवार से सात साल तक दूर रहना पड़ा था. इसके बाद उन्होंने सिडेनहैम कॉलेज से एमबीए की डिग्री ली थी.
मां की जिद पर शुरू की थी एक्टिंग
जब सनाया एमबीए की पढ़ाई कर रही थीं, उस दौरान उनकी मां ने उन्हें एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाने की सलाह दी. सनाया ने उनकी बात नहीं सुनी तो वह जिद पर अड़ गईं. मां की जिद के आगे सनाया ने हार मान ली और ग्लैमर की दुनिया की ओर कदम बढ़ा दिए. इसके लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई भी बीच में छोड़ दी थी. सनाया ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और पीछे मुड़कर नहीं देखा.
ऐसा रहा सनाया का करियर
सनाया ने अपने करियर की शुरुआत बड़े पर्दे से की और साल 2006 के दौरान वह आमिर खान स्टारर फिल्म में नजर आईं. इसके बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा और लेफ्ट राइट लेफ्ट सीरियल से करियर की शुरुआत की. उन्होंने कसम से, राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी, कहो न यार है, जरा नचके दिखा 2, मिले जब हम तुम, नचले वे विद सरोज खान, मीठी छुरी नंबर 1, इस प्यार को क्या नाम दूं समेत तमाम सीरियल्स में अपनी अदाकारी का जादू दिखाया. सनाया ने बड़े पर्दे पर भी जमकर नाम कमाया. उन्होंने फिल्म पीहू, डम डम डमरू, घोस्ट, वेद एंड आर्या और बटरफ्लाई सीजन 4 में भी काम किया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)