नई दिल्ली: सनाया इरानी और मोहित सहगल इस साल की शुरुआत में शादी के बंधन में बंधें हैं. दोनों के बीच की प्यारी तस्वीरों से उनका इंस्टाग्राम हैंडल हमेशा गुलजार रहता है. सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों से दोनों लगातार अपने चाहने वालों का दिल जीत रहे हैं. वे अपने बीच की प्यारे से मोमेंट्स की तस्वीरों सोशल मीडिया पर शेयर करना कभी नहीं भूलते हैं.


सनाया ने हाल के ही दिनों फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम को ज्वाइन किया है. अपनी पति मोहित के साथ की तस्वीर को शेयर करते हुए सनाया लिखती हैं. ''आदमी और औरतों के बीच का अंतर. औरतों जो सेल्फी लेना चाहती हैं और आदमी जो सिर्फ किस चुराना चाहते हैं.''





सनाया और मोहित टीवी सीरियल 'मिले जब हम तुम' के सेट पर मिले थे. छह साल तक डेट करने के बाद इस साल जनवरी में दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

देखें सनाया और मोहित की तस्वीरें