Sandhya Mridul Talking About Social Anxiety : एक्ट्रेस संध्या मृदल ने हाल ही में खुलासा किया कि वे सोशल एंग्जाइटी की शिकार थी और काफी समय से इससे जूझ रही थीं.ऐसे में उन्हें शराब पीने की आदत हो गई थी. पीने के बाद उनका खोया हुआ कॉन्फिडेंस वापस आता था. ऐसे में अपने कॉन्फिडेंस को बूस्ट करने के लिए वे एलकॉहल का सहारा ले लिया करती थीं. एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्हें लगा था कि शायद ये सोशल गैदरिंग्स उन्हें पसंद नहीं इस वजह से वह असहज महसूस करती हैं.


एक्ट्रेस को पड़ गई थी इस चीज की आदत


रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने ये भी जाहिर किया कि उनकी इस चीज को एरोगेंस समझ लिया जाता था. उन्होंने साथ ही ये भी कहा  कि पीना उनकी आदत बन गई थी, जिससे वह कॉन्फिडेंट फील किया करती थीं, ऐसे में उन्हें एहसास हुआ कि ये एक दिक्कत है, इसके बाद उन्होंने अपनी इस आदत पर काबू पाया. 


उन्होंने बताया कि शराब में उन्होंने अपना कंफर्ट ढू्ंढ लिया था.ऐसे में उन्होंने अब सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर बात करने का मन बनाया. उन्होंने आगे कहा- 'कई लोगों को इस बात का अंदाजा ही नहीं है कि सोशल एंग्जाइटी सच में होती है. मेरे केस में इसे मेरा एरोगेंस मान लिया गया था. क्योंकि मैं एक सेलेब्रिटी हूं. मुझे इस मामले में स्ट्रॉन्ग बनकर रहना चाहिए, पब्लिक में तत्पर रहना चाहिए क्योंकि ये मेरा काम है. लेकिन मैं इस सिचुएशन से गुजरी हूं.'






'मेरी तकलीफ को समझ  लिया गया एरोगेंस'


उन्होंने आगे कहा- 'शुरू-शुरू में ये मेरे लिए बहुत ही अजीब  था. तो मुझे लगता था शायद मुझे बाहर जाना पसंद नहीं है इस वजह से ऐशा  हो रहा है.लेकिन मेरे हाथ पैर हिलते थे, घबराहट होती थी.इवेंट पर जाने से पहले एक चिंता सी सताए जाती थी. ऐसे में मेरा मन करता था कि मैं न जाऊं. ये मेरे साथ होता था, जबकि मैं बहुत एक्सट्रोवर्ट लगती हूं.मेरी सिचुएशन ऐसी थी कि लोग मुझे जज करते थे क्योंकि मेरी इमेज एक बिंदास लड़की वाली रही. मैं देखने में बहुत ही स्ट्रॉन्ग लगती हूं.'


ये भी पढ़ें : जब मिथुन चक्रवर्ती की वजह से Raghav Juyal को मिला था दूसरा मौका, जानिए KKBKKJ एक्टर का कॉमन मैन से स्टार बनने तक का सफर