Sangita Ghosh Unknown Facts: टीवी की दुनिया में संगीता घोष जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने टीवी की दुनिया में भले ही महज 10 साल की उम्र में कदम रख दिया था, लेकिन लोग उन्हें अब भी पम्मी के नाम से बुलाना पसंद करते हैं. दरअसल, उन्होंने सीरियल देश में निकला होगा चांद में परमिंदर कौर उर्फ पम्मी का किरदार निभाया था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको संगीता घोष की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
10 साल की उम्र में किया था डेब्यू
18 अगस्त 1976 के दिन मध्य प्रदेश के शिवपुरी में जन्मी संगीता घोष किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. संगीता की पढ़ाई-लिखाई मुंबई में हुई. वहीं, महज 10 साल की उम्र में वह टीवी सीरियल हम हिंदुस्तानी में नजर आईं. हालांकि, इस दौरान उनकी पढ़ाई-लिखाई जारी रही. 1996 में पढ़ाई पूरी करने के बाद संगीता ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा, जिसके बाद वह अभिनय का जौहर भी दिखाने लगीं. संगीता घोष ने कुरुक्षेत्र, अधिकारिका, अजब दस्तान और दरार आदि धारावाहिकों में काम किया. इसके अलावा वह जैसे नामचीन ब्रैंड्स के लिए मॉडलिंग भी कर चुकी हैं. साथ ही, उन्होंने 'मेहंदी तेरे नाम की', 'कहता है दिल जी ले जरा' और 'नच बलिए' जैसे शो में भी काम किया है. हालांकि, उन्हें सीरियल देश में निकला होगा चांद ने शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचाया.
घुड़सवारी सीखते-सीखते लुटा दिया दिल
संगीता घोष ने राजस्थान के जाने-माने पोलो प्लेयर शैलेंद्र सिंह राठौर को अपना हमसफर बनाया. दोनों की लव स्टोरी बेहद फिल्मी है. दरअसल, दोनों की मुलाकात जयपुर में घुड़सवारी सीखने के दौरान हुई थी. शैलेंद्र ने ही संगीता को घुड़सवारी सिखाई थी. उस दौरान दोनों की नजरें मिलीं तो उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया.
अब क्या कर रहीं संगीता घोष?
शादी के बाद संगीता ने ग्लैमर की दुनिया से कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया था. उस दौरान वह मां भी बनीं. उनकी एक बेटी है. फिलहाल संगीता छोटे पर्दे पर वापसी कर चुकी हैं. इस वक्त वह स्वर्ण घर सीरियल में लीड किरदार निभा रही हैं. वापसी के बाद वह कहता है दिल जी ले जरा, परवरिश सीजन 2, रिश्तों का चक्रव्यूह, दिव्य दृष्टि, भ्रम आदि सीरियल में नजर आ चुकी हैं.