एक बच्ची की मां हैं 'स्वर्ण घर' एक्ट्रेस Sangita Ghosh, सिर्फ इस वजह से दुनिया से छिपाई प्रेग्नेंसी
Sangita Ghosh Motherhood: संगीता घोष इस समय टीवी शो 'स्वर्ण घर (Swarna Ghar)' में लीड रोल प्ले कर रही हैं. वह बच्ची को घर छोड़कर शूटिंग पर आती हैं.
![एक बच्ची की मां हैं 'स्वर्ण घर' एक्ट्रेस Sangita Ghosh, सिर्फ इस वजह से दुनिया से छिपाई प्रेग्नेंसी sangita ghosh is a mother of 7 months baby girl actress hide her motherhood news for this reason एक बच्ची की मां हैं 'स्वर्ण घर' एक्ट्रेस Sangita Ghosh, सिर्फ इस वजह से दुनिया से छिपाई प्रेग्नेंसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/23/bd22f3399d5329e1e0a7912de3c29f6f1658567993_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sangita Ghosh Revealed About Her Motherhood: टीवी सीरियल 'स्वर्ण घर (Swarna Ghar)'में लीड रोल निभा रही अभिनेत्री संगीता घोष (Sangeeta Ghosh) ने हाल में अपनी प्रेग्नेंसी और मां बनने की बात का खुलासा करके सनसनी मचा दी है. अभिनेत्री ने पूरे एक साल प्रेग्नेंसी की खबर पूरी दुनिया से छिपाकर रखी थी. संगीता हाल में मां बनी हैं और उनकी बेटी करीब 7 महीने की हो गई है. हालांकि अभिनेत्री की मां बनने की बात इससे पहले किसी को भी नहीं पता थी.
संगीता एक हफ्ते पहले जयपुर में अपनी बेटी के लिए पूजा और हवन करने गई थीं. इस मौके पर उनके मां होने की खबर सामने आई. अब खुद संगीता ने भी अपने मदरहुड की बात से पर्दा उठा दिया. संगीता ने बताया, 'देवी (Sangeeta Ghosh Daughter Devi) का जन्म पिछले साल 25 दिसंबर 2021 से पहले हुआ था. यह एक प्रीमैच्योर बेबी थी और वह 15 दिनों के लिए एनआईसीयू में थी. इसलिए हमने तब तक इसके बारे में बात नहीं करने का फैसला किया. संगीता ने अब बेटी की तस्वीरें भी साझा की हैं.
View this post on Instagram
संगीता फिलहाल मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. हालंकि बच्चे के जन्म के तुरंत बाद संगीता काम पर लौट आई थीं. वह इन दिनों टीवी शो स्वर्ण घर की शूटिंग में बिजी हैं. बेटी की देखभाल के लिए उनके बिजनेसमैन पति राजीव शैलेंद्र सिंह काफी सपोर्ट कर रहे हैं. इसलिए वह शो कर पा रही हैं.
दरअसल प्रेग्नेंसी की खबरें छिपाने पर भी संगीता ने खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि, साल 2015 में मुझे मिसकैरेज (गर्भपात) हो गया था. यह बेहद बुरा अनुभव था. मिसकैरेज के दौरान अभिनेत्री काफी परेशान हो गई थीं और तभी वो टीवी शो परवरिश कर रही थीं. इसलिए जब वह दोबारा मां बनी तो उन्होंने किसी को नहीं बताया क्योंकि वह चिंतित और अंधविश्वासी हो गई थीं. यहां तक संगीता ने मां बनने की बात अपनी मां और परिवार को भी छह-सात महीने के बाद बताई थी.
Anupamaa Next Episode: अड़ियल बेटी से परेशान हुई अनुपमा, अधिक संग शादी करने पाखी रचेगी ये चाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)