(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
स्वर्ण घर के ट्रोल होने पर भड़कीं Sangita Ghosh, बोलीं- 'शो पसंद नहीं तो इसे देखकर टाइम बर्बाद न करें'
Sangita Ghosh React On Troll: दरअसल, टीवी शो स्वर्ण घर को सोशल मीडिया पर कुछ फनी सीन के चलते ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस सीरियल का जमकर मजाक उड़ाया था.
Sangita Ghosh Reaction On Troll: टीवी अभिनेत्री संगीता घोष (Sangeeta Ghosh) इन दिनों कलर्स टीवी के शो स्वर्ण घर (Swarna Ghar) में लीड भूमिका निभा रही हैं. इस शो से संगीता ने छोटे परदे पर धमाकेदार वापसी की है. इस शो की शूटिंग के लिए संगीता चंडीगढ़ में शूटिंग कर रही हैं. इस हफ्ते उनका जन्मदिन है और वह फुल पार्टी मूड में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस शूटिंग के दौरान अपनी बेटी देवी का याद कर रही हैं. हाल में अभिनेत्री ने ट्रोलिंग को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने ट्रोल करने वाले लोगों को वेल्ला कहा और किसी शो का मजाक उड़ाने से बेहतर उसे न देखने की अपील की.
चंडीगढ़ में कर रही हैं स्वर्ण घर की शूटिंग
संगीता घोष ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, "चंडीगढ़ में शूटिंग के दौरान मुझे बेटी देवी की बहुत याद आती है. मैं उसके साथ स्वर्ण मंदिर जाउंगी, मैंने अभी तक वास्तव में पंजाब नहीं देखा है, हालांकि मैं कुछ साल पहले यहां टीवी शो 'देस में निकला होगा चांद' की शूटिंग के लिए भी आई थी. मैं ढाबे पर खाना खाने को तरस रही हूं. वह आगे कहती हैं, "उस दिन मैं सोच रही थी, मेरे पति और बेटी जयपुर में हैं, मां मुंबई में हैं, भाई दूसरे देश में हैं. वह हंसते हुए कहती हैं कि मैं सभी के साथ लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हूं."
संगीता बोलीं शो पसंद नहीं है, तो इसे न देखें
लंबे समय बाद टीवी पर वापसी को लेकर संगीता घोष ने स्वर्ण घर शो को ट्रोल किए जाने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि आजकल लोग टीवी पर शिक्षा या पढ़ने के लिए आते हैं. वह इस बात से सहमत नहीं हैं कि शो रूढ़िवादी हैं. संगीता ने कहा, “टीवी उद्योग अभी एक खिचड़ी है, लेकिन यह पिछड़ा नहीं है. एक समाज के रूप में भी हम कई मायनों में पिछड़े हैं. इसके अलावा, टीवी मनोरंजन के लिए है. मुझे नहीं पता था आज कल टीवी में एजुकेशन मिलता है और माता-पिता और शिक्षकों ने अपने बच्चों को पढ़ाना बंद कर दिया है. अगर आपको कोई शो पसंद नहीं है, तो इसे न देखें और इसे ट्रोल करने में समय बर्बाद करना बंद करें. ”
View this post on Instagram
दूसरों को नीचा दिखाना है एक नया कल्चर
वह आगे कहती हैं, “लोग बहुत खाली और वेल्ले हैं लोगों के पास आज कल खाली वक्त बहुत ज्यादा है. दूसरों को नीचा दिखाने खुश होने का ये नया कल्चर मुझे डरा देता है. स्वतंत्रता दिवस आ रहा है लेकिन मैं कन्फ्यूज हूं कि क्या हम वास्तव में अपने दिमाग में स्वतंत्र हैं. मैं आज भी किसी को अपनी राय देने से पहले कई बार सोचती हूं कि कहीं मैं किसी की भावनाओं को ठेस तो नहीं पहुंचा रही हूं. इसलिए इस बात से किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए कि मैं अपनी लाइफ कैसे जी रही हूं. ”
Ammaaaaa 😭😭😭😭😂😂😂😂🚶🏻♀️🚶🏻♀️🚶🏻♀️ pic.twitter.com/LfJIwXHRbu
— sgr (@BlahBytes) May 10, 2022
दरअसल, टीवी शो स्वर्ण घर को सोशल मीडिया पर कुछ फनी सीन के चलते ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस सीरियल का जमकर मजाक उड़ाया था क्योकि इसमें बिना लॉजिक वाले सीन फिल्माए गए थे. इस ट्रोलिंग पर संगीता ने तुरंत प्रतिक्रिया भी दी थी.