Sania Mirza-Shoib Malik Show: टेनिस स्टार सानिया मिर्जा इन दिनों पति शोएब मलिक के साथ तलाक की अफवाहों को लेकर खूब लाइम लाइट में रही है. इस बीच इंडियन सेलिब्रिटी के टॉक शो द मिर्जा मलिक शो (The Mirza Malik Show) का फर्स्ट प्रोमो जारी हो चुका है. तलाक की खबरों के बीच सानिया और शोएब फुल मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. कपल के बीच की बॉन्डिंग देख दोनों के बीच किसी भी तरह की अनबन का अंदाजा लगाना मुश्किल है.
रिलीज हुआ शो का प्रोमो
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा जल्द ही एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक म्यूजिकल सेलेब्रिटी टॉक शो होस्ट करते नजर आएंगे. इस शो में कपल पाकिस्तान के सेलिब्रिटीड से बातचीत करते दिखेंगे. तलाक की अफवाहों के बीच, शोएब मलिक ने 'द मिर्जा मलिक शो (The Mirza Malik Show Promo) ' का प्रोमो रिलीज करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, "स्पॉटिफाई प्रेजेंट्स द मिर्जा मलिक शो.. जल्द ही आ रहा है. उर्दूफ्लिक्स पर बने रहें."
साथ में सेलेब्स से बातचीत करते नजर आए कपल
सानिया-शोएब का ये शो पाकिस्तानी ओटीटी प्लेटफॉर्म उर्दूफ्लिक्स पर प्रीमियर होगा. लगभग 30 सेकंड के टीज़र में शोएब और सानिया अभिनेता हुमायूँ सईद, फहद मुस्तफा, अदनान सिद्दीकी और होस्ट वसीम बदामी जैसे मेहमानों का उनके संगीत सेलिब्रिटी टॉक शो में स्वागत करते हुए दिखाई देते हैं.
क्या अलग-अलग रह रहे हैं सानिया-शोएब
बता दें कि, बीते कुछ महीनों से ऐसी खबर है कि सानिया और शोएब कई महीनों से अलग रह रहे हैं. कपल के बीच तलाक होने वाला है. हालांकि, इसको लेकर दोनों की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन शो का प्रोमो देखकर लगता है कि ये तलाक की अफवाहों पर लगाम लगा देगा.
यह भी पढ़ें- दोनों पत्नी के एक साथ प्रेग्नेंट होने पर ट्रोल हुए यूट्यूबर अरमान मलिक, यूजर्स ने 'बेशर्म' कहकर लगाई क्लास