Sanjeeda Shaikh: पूर्व पति आमिर अली को बेटी से नहीं मिलने देती हैं संजीदा शेख! एक्ट्रेस ने कह डाली ये बात
Sanjeeda Shaikh On Daughter: क्या संजीदा शेख पूर्व पति आमिर अली को बेटी आयरा से मिलने नहीं दे रही हैं? जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा है.
![Sanjeeda Shaikh: पूर्व पति आमिर अली को बेटी से नहीं मिलने देती हैं संजीदा शेख! एक्ट्रेस ने कह डाली ये बात Sanjeeda Shaikh is not letting meet her daughter to Aamir Ali Sanjeeda Shaikh: पूर्व पति आमिर अली को बेटी से नहीं मिलने देती हैं संजीदा शेख! एक्ट्रेस ने कह डाली ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/02/b7b8200143a155aad585f3193ede1f6d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjeeda Shaikh-Aamir Ali: एक समय था, जब संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh) और आमिल अली (Aamir Ali) छोटे पर्दे के सबसे प्यारे कपल्स में से एक थे. दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2012 में शादी कर ली थी. उन्हें 2019 में सरोगेसी के जरिए एक बेटी का भी आशीर्वाद मिला था, जिसका नाम आयरा (Ayra) है. कपल 8 सालों तक एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहा था, लेकिन साल 2020 में उनके अलग होने की खबरों ने उनके चाहने वालों का दिल तोड़ दिया था.
इसी साल जनवरी में आमिर अली और संजीदा शेख आधिकारिक रूप से अलग हो गए थे. भले ही संजीदा को उनकी बेटी आयरा की कस्टडी मिली थी, लेकिन खबर थी कि वह और आमिर अपनी बच्ची की को-पैरेंटिंग करेंगे. हालांकि, ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ के हवाले से एक सूत्र ने खुलासा किया है कि संजीदा अपनी बच्ची को आमिर से नहीं मिलने देती हैं. सूत्र के मुताबिक, “संजीदा, आमिर को उनकी बेटी से मिलने नहीं दे रही हैं. आमिर को अपनी तीन साल की बेटी से मिले हुए लगभग नौ महीने हो चुके हैं. ऐसा लगता है कि, आमिर ने भी अपनी बेटी से मिलने की लड़ाई को त्याग दिया है.”
बेटी को पॉजिटिव माहौल देना चाहती हैं संजीदा शेख
जब इस बारे में संजीदा शेख से पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि, लोग मेरी पर्सनल लाइफ से ज्यादा मेरी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में जानने के लिए ज्यादा उत्सुक हैं. तो मैं अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करती हूं. रूमर्स के लिए मैं कहना चाहती हूं कि, एक सिंगल पैरेंट के रूप में मैं अपनी बेटी को सबसे बेहतर देने की पूरी कोशिश कर रही हूं. उसे एक पॉजिटिव माहौल देना मेरी प्राथमिकता है और यही मैंने चुना है.”
यह भी पढ़ें
Ranbir Kapoor के पिता बनने पर पहली बार बोले ‘ताऊ’ रणधीर कपूर, कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)