‘दस का दम’ के सेट पर सलमान खान से मिले ‘डांसिंग अंकल’ संजीव श्रीवास्तव
संजीव की ये मुलाकात सलमान के टीवी शो 'दस का दम' के सेट पर हुई. खास बात ये है कि सलमान से संजीव ने अकेले मुलाकात नहीं की बल्कि उनका परिवार भी इस दौरान साथ नज़र आया.
![‘दस का दम’ के सेट पर सलमान खान से मिले ‘डांसिंग अंकल’ संजीव श्रीवास्तव Sanjeev shrivastav meets salman khan on sets of dus ka dum ‘दस का दम’ के सेट पर सलमान खान से मिले ‘डांसिंग अंकल’ संजीव श्रीवास्तव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/10151002/salman.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: कुछ रोज़ पहले अपने डांस टैलेंट की वजह से पूरे देश में चर्चा में रहे डांसिंग अंकल यानी संजीव श्रीवास्तव ने बॉलीवुड के दबंग सलमान खान से मुलाकात की है. सलमान से हुई इस मुलाकात की तस्वीर संजीव ने अपने ट्विटर अकाउंट के ज़रिए शेयर की है.
संजीव की ये मुलाकात सलमान के टीवी शो 'दस का दम' के सेट पर हुई. खास बात ये है कि सलमान से संजीव ने अकेले मुलाकात नहीं की बल्कि उनका परिवार भी इस दौरान साथ नज़र आया.
Me & My Family with @BeingSalmanKhan Bhai on sets of @duskadum2018 @SonyTV #DancingUncle #SalmanKhan #SanjeevShrivastava #SanjeevSrivastva #Aapkeaajanese #India #GovindaUncle #Bollywood pic.twitter.com/Ep3pIus6cl
— Sanjeev Shrivastava (@DabbutheDancer) June 7, 2018
संजीव ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मैं और मेरा परिवार सलमान खान के साथ दस का दम के सेट पर.” आपको बता दें कि संजीव उस वक्त अचानक पूरे मुल्क में मशहूर हो गए थे जब उनके डांस का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
दरअसल संजीव ने अपने एक रिश्तेदार की शादी में स्टेज पर गोविंदा के हिट गाने ‘आपके आ जाने से’ पर बेहतरीन डांस किया था. बाद में वीडियो वायरल होते ही संजीव अचानक देश के फूफाजी बन गए थे.
संजीव गोविंद और मिथुन चक्रवर्ती के बहुत बड़े फैन हैं और अपना जवानी के दिनों से ही इन दोनों सितारों के डांस स्टेप्स को फॉलो करते आ रहे हैं.
यहां देखें डांसिंग अंकल का वीडियो...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)