सिंगर, डांसर और पूर्व बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट सपना चौधरी ने हमेशा से ही लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. सपना अपनी डांसिंग स्टाइल और अपनी देसीपन से लोगों के दिलों में छाई हुई हैं. मगर इस बार उनके वेस्टर्न लुक ने सुर्खियां बटोरी हैं.


सपना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उनकी अदाएं काफी आकर्षक नजर आ रही हैं. खूबसूरत सपना को शॉर्ट स्कर्ट पहने देखा जा सकता है, इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स ने तस्वीर के लिए अपनी पसंद और नापसंद जाहिर की है.





एक तरफ, कुछ फैंस ने उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन और उनके नए हॉट अवतार की सराहना की, और बाकी उनकी वेस्टर्न ड्रेस पर टिप्पणी करते हुए देखे गए. सपना के कुछ फॉलोवर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया और ऐसी ड्रेस पहनने पर उन्हें अपशब्द भी कहे. अभिनेत्री ने नकारात्मक टिप्पणियों पर कोई ध्यान नहीं दिया और ट्रोल करने वालों को नजरअंदाज़ करने का फैसला किया.


सपना इन दिनों राजनीति में भी दिलचस्पी लेने लगी हैं. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के लिए सपना चौधरी को वोट मांगते हुए देखा गया है. 22 अप्रैल से ही उन्होंने रोड शो के साथ इसका आगाज किया. इस मौके पर सपना चौधरी ने कहा कि दोस्ती के नाते वह चुनाव प्रचार कर रही हैं. मैं बीजेपी में शामिल नहीं हुई हूं.


सपना चौधरी की राजनीति में दिलचस्पी पुरानी है. उन्होंने कुछ महीने पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी. तब ऐसी खबरें थी कि सपना चौधरी कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. लेकिन इसके ठीक बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि वह किसी भी पार्टी में शामिल नहीं हुई हैं. बाद में उन्होंने दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और अभिनेता मनोज तिवारी से मुलाकात की थी. उसके बाद सपना चौधरी के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें शुरू हुई.


हालांकि उन्होंने पार्टी की सदस्यता नहीं ली है. यह जरूर है कि बीजेपी के लिए प्रचार कर रही हैं. बीजेपी ने मनोज तिवारी को उत्तर पूर्व दिल्ली से उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को मैदान में उतारा है.