स्ट्रगल के दिनों को याद कर जब Sapna Chaudhary छलका था दर्द, बोलीं- इन नामों से पुकारा करते थे लोग
Sapna Chaudhary Facts: सपना चौधरी बेशक आज एक बड़ा नाम है. लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब सपना को लोग तरह-तरह के ताने मारा करते थे. हालांकि, सपना ने अपनी लाइफ में कभी हार नहीं मानी.
Sapna Chaudhary Struggle: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) का नाम ही काफी है. हालांकि, उन्हें ये शोहरत और नाम किसी ने हथेली पर परोस कर नहीं दी थी इसके लिए उन्होंने खूब स्ट्रगल की और अपने दम पर ये सब कमाया. आज जिस मुकाम पर सपना चौधरी पहुंच चुकी हैं, वहां पहुंचने के लिए दिन-रात एक कर दिया उन्होंने. सपना बेशक आज सुपरस्टार हैं, लेकिन दुनिया उन्हें अभी भी ताना मारना नहीं छोड़ती है. बचपन से सपना का सपना था कि वो इंस्पेक्टर बनें.
लेकिन पिता की मौत के बाद सपना के घर की कंडिशन खराब हो गई. ऐसे में घर का सारा भार सपना (Sapna) के ही कंधो पर आ पड़ा जिसकी वजह से उन्होंने डांस करना शुरू कर दिया. भले ही मजबूरी में सपना ने इस काम को करना शुरू किया था, बाद में ये उनका पैशन बन गया. हालांकि अपने करियर में सपना जिस ऊचाई पर हैं, वहां पहुंचना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. सोशल मीडिया पर सपना का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखने को मिल रहा है कि सपना कहती हैं लोग उन्हें नाचने वाली जैसे शब्दों से पुकारते थे.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- Naagdev के गाने में Khesari संग थिरकीं काजल राघवानी, इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है ये वीडियो
वीडियो में सपना (Sapna) आंखों में आंसू लिए कहती हुई दिखाई दे रही हैं कि अगर नाचने से उनका परिवार चलता है, उनकी मां भाई और बहन की जिंदगी चलती है, तो उन्हें किसी तरह का कोई गम नहीं है. सपना की इस वीडियो को देख आप भी इमोशनल हो जाएंगे. लोगों की ऐसी गंदी-गंदी बातें सुनकर भी सपना ने जो मुकाम हासिल किया है, वो काबिल-ए-तारीफ है. सपना की सफलता इस बात का सबूत है कि कोई कुछ भी बोले आपको अपने लक्ष्य से कभी भी पीछे नहीं हटना चाहिए. अगर दिल में जिद्द होगा तो आप अपनी मंजिल पा ही लेंगे.
ये भी पढ़ें:- Dadasaheb Phalke Award: आशा पारेख को दिया जाएगा 'दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड', जानें अब तक किन हस्तियों को मिला है ये सम्मान