Sapna Choudhary से जब Salman Khan ने पूछा था जहर खाने का कारण, Bigg Boss के स्टेज पर डांसर ने जिंदगी के बारे में बताया था ये सच
Sapna Choudhary News: शुरुआती दिनों में सपना चौधरी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी परेशान चल रही थीं. उनकी जिंदगी में एक पल ऐसा भी आा था जब सपना ने खुद को ही खत्म करना चाहा था.
![Sapna Choudhary से जब Salman Khan ने पूछा था जहर खाने का कारण, Bigg Boss के स्टेज पर डांसर ने जिंदगी के बारे में बताया था ये सच sapna chaudhary when attempts suicide Salman Khan asked the reason haryanvi dancer controversy Sapna Choudhary से जब Salman Khan ने पूछा था जहर खाने का कारण, Bigg Boss के स्टेज पर डांसर ने जिंदगी के बारे में बताया था ये सच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/14/38d6909950e7c6adf45b54ebd68b7c4d1694685345599618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sapna Choudhary Suicide: आज सपना चौधरी एक बड़ा नाम है. अपने डांस से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली सपना काफी पॉपुलर हैं. लेकिन जो भी उन्होंने शोहरत हासिल की हैं उसके पीछे काफी मेहनत है. सपना चौधरी को पॉपुलैरिटी आसानी से नहीं मिली. इसके पीछे उनकी काफी मेहनत है. आज हम इस स्टोरी में सपना चौधरी की स्ट्रगल से भरी लाइफ के बारे में जानेंगे.
जब सपना चौधरी ने की थी सुसाइड करने की कोशिश
शुरुआती दिनों में सपना चौधरी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी परेशान चल रही थीं. उनकी जिंदगी में एक पल ऐसा भी आा था जब सपना ने खुद को ही खत्म करना चाहा था. जी हां साल 2016 में सपना चौधरी ने जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की थी. हालांकि उन्हें तुरंत अस्पताल में एडमिट कराया गया जिस वजह से उनकी जान बच गई.
इस वजह से परेशान हो गईं थीं डांसर
सपना ने जहर अपनी परफॉर्मेंस के बाद खाया था. जहर खाने का कारण जो सामने आया था वो एक तो ये था कि उनके एक गाने को लेकर काफी बवाल मचा था, लोगों ने कहा था कि उनका यह गाना जातिवाद को बढ़ावा देता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सपना चौधरी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी. इसके बाद सपना काफी परेशान हो गईं थीं और उन्होंने बदनामी और कानूनी पचड़े में फंसने के डर से सुसाइड करने का फैसला कर लिया था.
View this post on Instagram
हरियाणवी डांसर के इस कदम को उठाने से पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट भी लिखा था जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इस लेटर में लिखा था कि इस पेशे से उनकी रोजी-रोटी चलती हैं. वहीं इस लेटर में सपना ने हरियाणा कैबिनेट से विनती भी की थी कि मेरे जहर खाने के बाद मेरी मां को परेशान ना किया जाए. सपना चौधरी के इस दर्द भरे समय को सुनकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाते हैं.
सपना चौधरी से जब सलमान खान ने पूछा था जहर खाने का कारण
जब सपना चौधरी ने बिग बॉस 11 में सलमान खान के सामने एंट्री ली तो दंबग खान ने भी स्टेज पर उनसे सवाल पूछा था कि आपने जहर क्यों खाया था, इसका सपना चौधरी ने जवाब दिया था कि हां मैंने जहर खा लिया था, भगवान के आशीर्वाद से मेरी जान बच गई और मुझे नई लाइफ मिली है. सपना ने कहा कि उस हादसे के बाद से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है और अब मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि लोग मेरे बारे में क्या बोलते हैं.
एक समय था जब सपना चौधरी को डांस के लिए भी लोगों से काफी खरी खोटी सुनने को मिलती थी, लेकिन आज भी वही सपना चौधरी हैं जो हर किसी के दिलों पर राज करती हैं. सपना का डांस देखकर हर कोई उनकी तारीफ करता है.
यह भी पढ़ें: KBC 15: लाइफलाइन लेने के बाद भी 6 लाख 40 हजार के इस सवाल पर हारीं इशिता गोयल, क्या आप जानते हैं सही जवाब?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)