नई दिल्ली: बिग बॉस कंटेस्टेंट सपना चौधरी के भाई करन हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. इस शादी में सपना के ज्यादातर बिग बॉस के साथी पहुंचे. जिनमें अर्शी खान,  मेहजबी सिद्दीकी और आकाश डडलानी पहुंचे. सभी कंटेस्टेंट्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सपना के भाई की शादी की तस्वीरें शेयर की. इस दौरान कई वीडियो भी सामने आईं जिनमें सपना चौधरी अपने भाई की शादी में जमकर ठुमके लगाती नजर आईं. इस दौरान सपना की खुशी देखते ही बन रही थी.



सपना चौधरी अपने भाई करन और भाभी रचना के साथ.

सपना चौधरी बिग बॉस के सीजन 11 में पहुंची थी हालांकि वो ये गेम जीत नहीं सकीं लेकिन उन्होंने अपने एंग्री यंग वुमेन के अंदाज से सबको जीत लिया था और सलमान से लेकर अक्षय कुमार तक को अपने गानों पर थिरकने पर मजबूर कर दिया था. आपको बता दें कि बिग बॉस के बाद सपना को कई फिल्मों के ऑफर भी मिले हैं. सपना चौधरी दो फिल्मों में अपने डांस नंबर्स का जलवा बिखेर चुकी हैं.


आपको बता दें कि बेहद कम उम्र में पिता का साया सर उठ जाने के बाद सपना चौधरी ने ही अपनी परिवार को संभाला और आज उन्हें यहां तक लेकर आईं हैं. वहीं उनका भाई व उनकी मां भी सपना के साथ हर वक्त कदम से कदम मिलाए खड़ी नजर आते हैं.