Cannes 2023: 30 किलो की ड्रेस के चलते सपना चौधरी का चलना-फिरना हुआ मुश्किल, नेटिजेन्स बोले- 'कैरी नहीं हो पा रहा तो पहना ही क्यों?'
Cannes 2023: सपना चौधरी का कान्स से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह 30 किलो की ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं. अब ड्रेस की वजह से सपना को ट्रोल किया जा रहा है.
Cannes 2023: हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने कान्स 2023 में डेब्यू किया है. उन्होंने रेड कार्पेट पर अपने हुस्न और ग्लैमरस का जमकर जलवा बिखेरा. इस बीच सपना चौधरी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी हैवी ड्रेस की वजह से ठीक से चल भी नहीं पा रही हैं. वहीं, यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
सपना चौधरी ने 30 किलो की पहनी ड्रेस
सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह सॉफ्ट पिंक कलर के लॉन्ग गाउन में नजर आ रही हैं. उनकी ड्रेस में फ्लोरल एंब्राइड्री की गई है. हैरानी की बात ये है कि सपना की ये ड्रेस 30 किलो की है. वीडियो में सपना कार के अंदर बैठती नजर आती हैं, लेकिन ड्रेस के वजन की वजह से ठीक से बैठ नहीं पाती हैं, तभी कुछ लोग कार में बैठने के लिए उनकी मदद करते हुए नजर आते हैं.
View this post on Instagram
यूजर्स ने ड्रेस को लेकर सपना चौधरी को किया ट्रोल
सपना चौधरी के इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'कैरी नहीं हो रहा है तो पहना ही क्यों?' दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'फूल गोभी', एक और यूजर ने कमेंट किया, 'ट्रक लाना भूल गए क्या. इन्हें तो ट्रक या जेसीबी में जाना था.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'हरियाणा की शान. ऐसे क्या किया है इसने'.
वास्तव में सपने सच होते हैं
हरियाणवी डांसर सपना ने कान्स से अपनी कुछ शानदार तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आ रही हैं. उन्होने फोटोज पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कान्स 2023 में डेब्यू. सपने वाकई सच होते हैं. यह मेहनत, बलिदान और दृढ़ संकल्प से भरी एक लंबी जर्नी रही है, लेकिन यह सब इसके लायक है. इसे संभव बनाने वाले आप सभी को धन्यवाद.'
View this post on Instagram
मैं गर्व महसूस कर रही हूं
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत के दौरान कान्स में डेब्यू को लेकर कहा, 'कान्स सिर्फ एक सपना नहीं है, बल्कि किसी भी एक्टर या एक्ट्रेस के लिए एक जीवन भर का सपना होता है. भगवान की शुक्रगुजार हूं कि आज मैं अंग्रेजी या किसी भी अंतरराष्ट्रीय भाषाओं को न जानने के बावजूद ये कर पाई हूं. मैं अपने देश और अपने राज्य हरियाणा के लिए कान्स में यहां खड़ी होने पर गर्व महसूस कर रही हूं.'
यह भी पढ़ें-दयाबेन की वापसी को लेकर Taarak Mehta की बाबरी ने किया खुलासा, Asit Modi को लेकर कह डाली ये बात