Sapna Choudhary Unknown Facts: हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने खूब मेहनत और स्ट्रगल की है. ज्यादातर लोगों को ये बात पता भी होगी कि सपना ने छोटी सी उम्र में ही अपने पिता को खो दिया था, जिसके बाद से छोटी सी सपना (Sapna) के कंधों पर घर का सारा भार आ गया. घर की जिम्मेदारियां निभाने के लिए सपना ने रात में करना शुरू कर दिया. हालांकि इस दौरान सपना ने दिन में पढ़ाई भी जारी रखी. इस वजह से सपना  को लोगों से बहुत सारी बातें सुननी  पड़ती थीं. खुद एक इंटरव्यू के दौरान सपना ने इन सभी मुद्दों पर खुलकर बात की थी.


सपना (Sapna) ने बात करते हुए कहा था कि लड़के उनका खूब मजाक उड़ाते थे, जिसकी वजह से उन्हें बहुत गुस्सा आता था और डांसर उन लड़कों की पिटाई कर दिया करती थीं. सपना को अक्सर देखा गया है कि अपनी लाइफ से जुड़े हर मुद्दे पर वो बेबाकी के साथ बात करती हैं. ऐसे में सपना के फैंस के जेहन में एक सवाल हमेशा से ही रहता है और वो ये है कि स्टेज शो में वो सिर्फ सूट ही क्यों पहनती हैं? सपना ने इंटरव्यू के दौरान इस मुद्दे पर खुलकर बात की. सपना ने कहा कि जब सबसे पहले उन्होंने स्टेज शो किया था, तो लहंगा पहना था लेकिन सपना का वो लहंगा एकदम अलग सा था.






ये भी पढ़ें:-Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के फैंस के लिए गुड न्यूज! मिल गई नई दयाबेन, इस एक्ट्रेस के नाम पर लगी मुहर!


सपना के लिए फ्रोटक्शन बना सूट


दरअसल सपना (Sapna) ने जिस लहंगे को उस दौरान पहना था, वो पूरी तरह से कवर था. सपना ने बताया कि उस दौरान जब हरियाणा में कोई ऑरकेस्ट्रा शो होता था, तो लड़कियां एकदम बैकलेस लहंगे में नजर आया करती थीं. कहीं ना कहीं यही वजह थी कि सपना का फुल कवर वाले लहंगे का ट्रिक फेल हो गया. सपना ने सूट पहनने के बारे में बात करते हुए कहा कि वो किसी तरह का स्टाइल नहीं था. ना तो उनकी मां उन्हें सूट पहनने के लिए कहा करती थीं. सपना ने बताया कि सूट उनके लिए प्रोटेक्शन था. दरअसल सपना हमेशा से यही सोचती थीं कि वो सिर्फ कवर्ड कपड़ों में ही डांस करेंगी फिर चाहे कोई उन्हें पसंद करे या फिर ना करे. 


ये भी पढ़ें:- Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव की हालत स्थिर, परिवार ने जारी किया स्टेटमेंट