'खुले-खुले बाल' पर Sapna Choudhary ने दिखाई दिलकश... मैरून-कुर्ता पहन इठलाती आईं नजर- Video
Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी अपने इस लेटेस्ट वीडियो में कमाल की खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने गोल्डन बालों को लहराते हुए किलर एक्सप्रेशन से फैंस के दिलों पर छुरियां चला दी हैं.
!['खुले-खुले बाल' पर Sapna Choudhary ने दिखाई दिलकश... मैरून-कुर्ता पहन इठलाती आईं नजर- Video sapna choudhary sizzling performance on khule khule baal song haryanvi dancer latest video 'खुले-खुले बाल' पर Sapna Choudhary ने दिखाई दिलकश... मैरून-कुर्ता पहन इठलाती आईं नजर- Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/25/21c3a426d39e1486fe419f8ddcf36a9b1674657459090505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sapna Choudhary Dance Video: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने एक बार फिर फैंस को दीवाना बना दिया है. एक्ट्रेस ने अपना एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है जिसमें वह मैरून सूट और गोल्डन पलाजो पहने हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के किलर एक्प्रेशन देख फैंस भी घायल हो गए हैं.
वीडियो में सपना चौधरी लगीं एकदम कातिलाना
सपना चौधरी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें एक्ट्रेस हरियाणवी गाने पर परफॉर्म करती दिख रही हैं. अपने गानों से सबके दिलों पर राज करने वालीं सपना चौधरी इस वीडियो में सड़क पर अदाएं बिखेरती हुईं नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में 'खुले-खुले बाल' गाना बज रहा है जिस पर सपना चौधरी इठलाती-बलखाती हुई वॉक करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने मैरून सूट पहना है जिसे उन्होंने गोल्डन पलाजो और दुपट्टा के साथ कंप्लीट किया है. वीडियो देख फैंस सपना चौधरी के खुले लंबे बालों पर मर-मिटे हैं. फैंस को सपना चौधरी की कालिताना अदाएं भा गई हैं.
View this post on Instagram
देसी डांसर सपना चौधरी की इंस्टाग्राम पर जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर सपना के 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. एक्ट्रेस की डांस वीडियो जमकर वायरल होती हैं. सपना चौधरी के स्टेर परफॉर्मेंस से लेकर इंस्टा रील्स तक पर फैंस आहें भरते नजर आते हैं. सपना चौधरी के डांस शो को देखने हजारों तादाद में भीड़ इकट्ठा होती है. ना सिर्फ हरियाणा बल्की दूसरे राज्यों में भी लोग सपना को पसंद करते हैं.
सपना चौधरी को अपने देसी डांस से इतनी पॉपुलैरिटी मिली थी कि, उन्हें टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस में भी जाने का मौका मिला था. बिग बॉस में सपना ने अरने ठुमको और किलर मूव्स से फैंस का दिल जीत लिया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)