Roopal Tyagi On Her Lowest Phase of Life: ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ (Sapne Suhane Ladakpan Ke) की गुंजन बनकर घर-घर में मशहूर हुईं रूपल त्यागी (Roopal Tyagi) ने अपनी जिंदगी में बहुत स्ट्रगल किया है. महज 16 साल की उम्र में रूपल त्यागी बैंगलोर से मुंबई अपने सपनों को पूरा करने आई थीं. उन्होंने कोरियोग्राफर्स को असिस्ट किया और ‘चुप चुप के’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी फिल्मों में विद्या बालन (Vidya Balan), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) जैसे सितारों को कोरियोग्राफ किया.  


बड़े-बड़े सितारों को सिखाया डांस


पर्दे के पीछे रूपल त्यागी चमक रही थीं और बड़े-बड़े सितारों को अपने डांस मूव्स सिखा रही थीं, लेकिन उनका सपना पर्दे पर दिखना था. फिल्मी दुनिया में जाने की कोशिश की तो उन्होंने काफी कुछ देखा और सेफ्टी के चलते फिल्मी दुनिया को गुडबाय कहकर टीवी में एंट्री की. कई शोज में काम किया, लेकिन कोई भी चले नहीं. रूपल त्यागी ने कुल 11 शोज में काम किया, कुछ फेल हुए तो कुछ ऑन-एयर ही नहीं हुए. फिर उन्हें ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ ऑफर हुआ और यहां से उनकी जर्नी शुरू हुई.


हिट शो के बाद बदली थी रूपल की जिंदगी


हाल ही में, रूपल त्यागी ने जोश टॉक में बताया कि सक्सेस के बाद उनकी जिंदगी कैसे हमेशा के लिए बदल गई. उनका कहना है कि ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ की सक्सेस के बाद उनकी जिंदगी बदल गई और उन्हें पता चला कि फेम क्या होता है? सक्सेस क्या होता है? लोग उन्हें टीवी की करीना कपूर कहने लगे थे. बस-ऑटो से वह अपनी गाड़ी पर आ गईं. मुंबई में एक छोटा सा घर भी ले लिया था. वह सक्सेस को एंजॉय कर रही थीं. हालांकि, तभी जिंदगी का रुख मुड़ा और सबकुछ बदल गया.






रूपल त्यागी की जिंदगी का सबसे बड़ा झटका


रूपल त्यागी ने कहा, “सबकुछ बढ़िया चल रहा था. तभी मेरी जिंदगी में सबसे लो पॉइंट आया. जिस लड़के से मैं बहुत प्यार करती थी तो वह अपनी एक्स के पास चला गया या शायद वह एक साथ दो लोगों को डेट कर रहा था. दिल तो टूटा ही, साथ ही हर चीज पेपर में छपी, कुछ झूठी कहानी भी. जो पॉपुलर नहीं थे, वह भी बयान देकर अपना नाम छपवाने लगे. तब मुझे फेम का असली मतलब समझ आया. हर दिन अपने ब्रेकअप के बारे में पढ़कर और ये सोचकर कि मेरे माता-पिता भी यह पढ़कर परेशान हो रहे होंगे, मेरे दिल से फेम की खुशी निकल गई. कई लोग उसका फायदा निकालकर फेमस हो रहे थे.”






लो फेज से ऐसे बाहर निकलीं टीवी की गुंजन


रूपल त्यागी ने बताया कि वह इन चीजों से इतना परेशान हो गई थी कि उन्होंने बड़े-बड़े ऑफर्स को भी ठुकरा दिया. रूपल ने आगे कहा कि जब उनकी जिंदगी में सबसे लो फेज आया तो वह उससे खुद को डिस्ट्रैक्ट करने के लिए दोस्तों की बातों में गलत काम करने लगीं. उनके आस-पास इंडस्ट्री में ऐसे लोग थे, जिसकी वजह से वह भी उनके साथ घुलती-मिलती जा रही थी. हालांकि, जब उन्हें एहसास हुआ तो उन्होंने मेडिटेशन शुरू किया. रूपल का कहना है कि उनके लो फेज में भगवान शिव की एंट्री हुई और अपने इस फेज को वह अपना दूसरा जन्म कहती है. मेडिटेशन के जरिए उन्होंने खुद को ढूंढा और शिव में ध्यान लगाकर आज वह खुशहाल जिंदगी जी रही हैं.


यह भी पढ़ें- बेटी Tara के लिपस्टिक लगाने पर Mahhi Vij को सुनाई गई थी खरी-खोटी, अब पति Jay Bhanushali ने दिया मुंहतोड़ जवाब