सारा खान ने बिग बॉस में रचाई थी शादी, अब लॉक अप में इस कंटेस्टेंट संग बढ़ रही है प्यार की बात!
एकता कपूर (Ekta Kapoor) के रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) को होस्ट कर रही हैं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और सारा खान (Sara Khan) इस शो में बतौर कंटेस्टेंट हैं.
![सारा खान ने बिग बॉस में रचाई थी शादी, अब लॉक अप में इस कंटेस्टेंट संग बढ़ रही है प्यार की बात! Sara Khan got married in Bigg Boss, now bonding with shivam sharma in kangana ranaut lock upp सारा खान ने बिग बॉस में रचाई थी शादी, अब लॉक अप में इस कंटेस्टेंट संग बढ़ रही है प्यार की बात!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/04/1165a17c4ea2b8a0d02969b694bcb594_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिदाई सीरियल से घर घर में पॉपुलर हुईं सारा खान (Sara Kha) ने उस वक्त हर किसी के दिल में खास जगह बनाई थी. उनका किरदार ही कुछ ऐसा था जो सभी के दिलों को छू गया. लेकिन इस शो के बाद सारा खान कहीं खो सी गईं. बिग बॉस में आने के बाद उनके चर्चे तो खूब हुए लेकिन वो फिर से गायब हो गईं अब वो कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के लॉक अप (Lock Upp) से चर्चा में हैं.
एकता कपूर (Ekta Kapoor) के रियलिटी शो लॉक अप को होस्ट कर रही हैं कंगना रनौत और सारा खान इस शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं. वो कैदी बनकर पहुंची हैं और इस वक्त घर में उनके काफी चर्चे हो रहे हैं. इसका कारण है शिवम शर्मा जिनका दिल आ गया है सारा खान (Sara Khan) पर. और वो अपने प्यार का इजहार करने से बिल्कुल भी चूक नहीं रहे.
कागज़ से बनाया दिल, लिखा सारा का नाम
हाल ही के एक एपिसोड में शिवम शर्मा (Shivam Sharma) कागज से दिल बनाते हए नजर आए और उस दिल में उन्होंने सारा का नाम लिखा था. वहीं ये सब सारा ने भी देखा. और उन्हें प्यार से पागल कह दिया. बस ये सुनकर शिवम शर्मा ने एक नहीं बल्कि कई बार अपने प्यार का इजहार किया.
View this post on Instagram
बिग बॉस में रचाई थी शादी, अब फिर होगा प्यार?
अगर आपको याद है तो सारा खान बिग बॉस 4 में नजर आई थीं और शो में रहते हुए ही उन्होंने अली मर्चेंट से शादी की थी. ये पहला मौका था जब किसी कंटेस्टेंट ने रियलिटी शो में शादी की थी. लेकिन घर से बाहर आते ही कुछ ही महीनों में दोनों अलग हो गए थे. वहीं अब सवाल ये कि क्या एक बार फिर रियलिटी शो में मिलेगा सारा खान को उनका प्यार? क्या शिवम शर्मा को लेकर उनके मन में फीलिंग्स बढ़ेगी. खैर, देखने से तो लग रहा है कि दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है और जल्द ही सारा भी अपने प्यार का इज़हार कर देंगीं.
ये भी पढ़ेः भाबी जी घर पर हैं: 'तिवारी जी' और 'अंगूरी' ने विभूति और डेविड चाचा को सिखाया सबक, डूब गए 1.5 लाख रुपये !
ये भी पढ़ेंः तारक मेहता का उल्टा चश्मा: आमने सामने पोपटलाल और भिड़े, गोकुलधाम सोसायटी में इस बार क्यों मचा हंगामा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)