Black Heart Song में दिखेंगी सारा खान, First लुक में 'न्यूड' होकर उड़ाए फैंस के होश
इस वीडियो सॉन्ग का पहला पोस्टर आज रिलीज हुआ है जिसका नाम 'ब्लैक हार्ट'. इस सॉन्ग का पोस्टर आते ही सोशल मीडिया पर सारा की ही चर्चा है. इस पोस्टर में सारा खान न्यूड नज़र आ रही हैं.
![Black Heart Song में दिखेंगी सारा खान, First लुक में 'न्यूड' होकर उड़ाए फैंस के होश Sara Khan strips down completely for first look of Black Heart, View Pics Black Heart Song में दिखेंगी सारा खान, First लुक में 'न्यूड' होकर उड़ाए फैंस के होश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/17231929/Untitled-collage-7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अभिनेत्री सारा खान अक्सर ही अपनी बोल्डनेस की वजह से चर्चा में रहती हैं. ये अभिनेत्री अब जल्द ही एक म्यूजिक एलबम में नज़र आने वाली हैं. इस वीडियो सॉन्ग का पहला पोस्टर आज रिलीज हुआ है जिसका नाम 'ब्लैक हार्ट'. इस सॉन्ग का पोस्टर आते ही सोशल मीडिया पर सारा की ही चर्चा है. इस पोस्टर में सारा खान न्यूड नज़र आ रही हैं.
सारा खान ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए इस पोस्टर को शेयर किया है. स्लैश प्रोडक्शन के साथ मिलकर सारा खान खुद इसे प्रोड्यूस कर रही हैं.
इस गाने की पहली झलक दिखाने के साथ ही सारा खान ने ये भी बताया है कि ये वीडियो सॉन्ग 22 नवंबर को रिलीज होगा.
वैसे तो सारा अक्सर ही हॉट फोटोशूट की वजह से चर्चा में रहती हैं लेकिन इस पोस्टर को देखकर कुछ लोगों को तो यकीन नहीं हो रहा. उनकी इस तस्वीर को देखने के बाद कुछ ऐसे ही कमेंट देखने को मिल रहे हैं. कुछ लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ को अब भी यकीन करना मुश्किल हो रहा है.
हाल ही में सारा खान का म्यूजिक वीडियो तेरा जिस्म रिलीज हुआ जो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो रहा है. इस वीडियो में सारा खान बोल्डनेस की सारी हदें पार करती नज़र आ रही हैं.
बता दें कि सारा खान ने सीरियल 'सपना बाबुल का ... बिदाई' के साथ एक्टिंग करियर की शुरूआत की. इस सीरियल से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली. इसके बादा 2010 में रियलिटी शो "बिग बॉस" में भी सारा कंटेस्टेंट के रूप में दिखीं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)