19 साल के टीवी करियर को छोड़, बिहार के इस गांव को ‘स्मार्ट विलेज’ बनाने में जुटा है ये एक्टर
राजेश ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने बताया, “मैं यहीं पर एक आम के पेड़ के नीचे बैठा था और तभी मेरे मन में ये विचार आया, बिल्कुल बुद्ध की कहानी की तरह.”
![19 साल के टीवी करियर को छोड़, बिहार के इस गांव को ‘स्मार्ट विलेज’ बनाने में जुटा है ये एक्टर Sarabhai vs sarabhai fame rajesh kumar to Turn Barma Into A Smart Village 19 साल के टीवी करियर को छोड़, बिहार के इस गांव को ‘स्मार्ट विलेज’ बनाने में जुटा है ये एक्टर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/16214635/rajesh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: टीवी के मशहूर सीरियल ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में रोसेस का किरदार निभाने वाले नामी अभिनेता राजेश कुमार ने मुंबई और एक्टिंग की दुनिया दोनों को अलविदा कह दिया है. वो अब अपने गांव में बस गए हैं और उन्होंने अपने गांव को स्मार्ट गांव बनाने की ठान ली है.
राजेश ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने बताया, “मैं यहीं पर एक आम के पेड़ के नीचे बैठा था और तभी मेरे मन में ये विचार आया, बिल्कुल बुद्ध की कहानी की तरह.”
आपको बता दें कि राजेश बिहार के गांव बर्मा को स्मार्ट विलेज बनाने के काम में जुटे हुए हैं. इसके लिए उन्होंने अपने 19 साल के एक्टिंग के करियर को छोड़ दिया है. राजेश ने गांव के लोगों को बिजली दिलाने में भी उनकी बहुत मदद की.
राजेश का कहना है कि वो अब मुंबई को याद नहीं करते. गांव में वो सुबह सुबह गायों को चारा खिलाते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)