नई दिल्ली: बीते दिनों में टीवी पर बेहद पसंद किए जाने वाला कॉमेडी शो ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ के दूसरा सीजन हॉटस्टार पर लौट रहा है. हमने आपको पहले बताया था कि इस बार ये शो कुछ नए कैरेक्टर्स के साथ वेब सीरिज़ के रूप पर दर्शकों तक पहुंचेगा.


इस बार हम 'साराभाई वर्सेज साराभाई' के फैंस के लिए एक और खुशी लेकर आ रहे हैं. जी हां! शो के निर्माता जे डी मजीठिया ने शो के सेट पर फेसबुक लाइव किया था जहां उन्होंने शो के कैरेक्टर्स के नए रूप को लोगों से रू-ब-रू कराया.



शो के निर्माताओं का प्लान है कि मई तक इस शो को ऑनएयर कर दिया जाए. ऐसा बताया जा रहा है कि ये शो सात साल की लीप के साथ लॉन्च किया जाएगा.

सीरियल के डायरेक्टर देवेन भोजानी ने बताया, "हम इसे वापस से शुरु करने की सोच रहे हैं, इस बारे में अभी कुछ कहना जल्दी होगा मगर इस शो की शुरुआत कुछ वक्त के लीप के साथ शुरु किया जा सकता है. हम इस शो की कुछ ख़ूबियां और किरदार जस-के-तस ही रखने वाले हैं. हम इस नए शो में कुछ नए किरदारों को भी जोड़ने वाले हैं. बहुत हद तक मुमकिन है कि ये शो जल्द ही शुरु हो सकता है.”


‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ शो की शुरुआत 1 नवंबर 2004 में हुई थी जो 16 अप्रैल 2006 तक चला. इस शो की कहानी एक हायर मिडिल क्लास फैमिली के इर्द-गिर्द घूमती थी. इस शो में सतीश शाह, रत्ना पाठक, सुमित राघवन, रूपाली गांगुली, राजेश कुमार, देवेन भोजानी, अरविंद वैद्य और रीटा भादुड़ी जैसे कलाकारों ने काम किया था.