Sargun Mehta Bollywood Debut: अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं सरगुन मेहता, पहले शॉट का बताया किस्सा
Sargun Mehta Bollywood Debut: मशहूर अभिनेत्री सरगुन मेहता जल्द ही एक्टर अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.
Sargun Mehta Bollywood Debut: साल 2009 में ‘12/24 करोल बाग’ से एक्टिंग की शुरुआत करने वाली मशहूर अभिनेत्री सरगुन मेहता (Sargun Mehta) धीरे-धीरे कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रही हैं. पहले उन्होंने छोटे पर्दे पर अपना नाम कमाया, फिर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में खुद को बेहतरीन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार किया और अब सरगुन बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने जा रही हैं और वो भी बी-टाउन के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ. उनकी पहली फिल्म का नाम 'मिशन सिंड्रैला' (Mission Cinderella) है.
एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बॉलीवुड में डेब्यू करने को लेकर सरगुन मेहता ने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है. उन्होंने ‘ई-टाइम्स’ को बताया है, “सही भूमिका के लिए इंतजार करना बहुत महत्वपूर्ण है, चाहे आप कहीं भी कदम रख रहे हों, खासकर जब आप एक नए माध्यम में कदम रख रहे हों, क्योंकि नए माध्यम के साथ नए दर्शक आते हैं.”
इसके अलावा सरगुन ने बताया है कि, बॉलीवुड से पंजाबी इंडस्ट्री काफी अलग है. उन्होंने कहा, “पंजाबी उद्योग अभी भी बहुत कच्चा है. सच कहूं तो, यह इंडस्ट्री के लिए काम भी कर रहा है. हम अभी भी यह जानने की खोज कर रहे हैं कि, दर्शकों को क्या पसंद है. कभी-कभी फिल्में आपको इस तरह से आश्चर्यचकित करती हैं जिसकी आपने उम्मीद भी नहीं की थी. कोई निश्चित रणनीति नहीं है, कम से कम अभी तक नहीं.”
इसके अलावा उन्होंने अपनी एक्साइटमेंट भी जाहिर की. उन्होंने कहा, “मैं काफी डरी हुई थी और साथ ही बहुत उत्साहित भी थी. मैं एक्साइटेड हूं, क्योंकि ये मेरा पहला बॉलीवुड प्रोजेक्ट है और वो भी अक्षय सर के साथ. सब कुछ मुझे परेशान कर रहा था और मैं आपको बता नहीं सकती कि मैंने अपना पहला शॉट कैसे दिया. मैंने सोचा था कि मैं गिर जाऊंगी. यह एक कठिन और कठिन भूमिका थी और मैं सोच रही थी कि, मैं इसे कैसे करूं?”
यह भी पढ़ें