Sargun-Ravi Love: रवि दुबे और सरगुन मेहता टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. दोनों हमेशा एक-दूसरे की बातें करते नजर आते हैं. रवि और सरगुन की जोड़ी आज की जेनरेशन के लिए इंस्पिरेशन से कम नहीं है. सरगुन ने बताया कि उन्होंने कैसे अपने रिश्ते को मेंटेन किया हुआ है. 


सरगुन करती हैं रवि की पिटाई


सरगुन और रवि का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सरगुन बोल रही हैं- इस दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है जो मुझे इसे देखने से रोक सके. आज के समय में रेड फ्लैग जैसी चीजें हैं कि ये कर दिया. मुझे ये पसंद नहीं है मुझे इस रिश्ते के बारे में सोचना होगा. हमारे में ऐसा नहीं है. मैंने वो च्वॉइस ही नहीं दी है. ऐसी कोई च्वॉइस ही नहीं है कि इसके बिना और इसके साथ. मेरे लिए हमेशा से रहा है कि इसकी के साथ होना है.




आगे सरगुन ने मस्तीभरे अंदाज में कहा- अगर मुझे इसके बारे में कुछ पसंद नहीं आता है तो मैं इसकी पिटाई कर देती हूं. इतना कहकर सरगुन रवि को मस्ती में कंधे पर दो थप्पड़ मार देती हैं और कहती हैं कि फिर रवि वो चीज करना बंद कर देता है और प्यार बना रहता है. ये देखकर सभी हंसने लगते हैं. रवि भी हंसते हैं और कहते हैं- वो एक फिल्म थी न कभी खुशी कभी गम, हमारे में कभी चाबुक और कभी कोहनी है.


बता दें कि रवि दुबे और सरगुन मेहता ने 7 दिसंबर 2013 में शादी की थी. दोनों तभी से साथ में और बहुत खुश हैं. वो प्रोफेशनल लाइफ में भी काफी ग्रो कर रहे हैं. दोनों ने साथ में मिलकर प्रोडेक्शन हाउस भी खोला हुआ है. उनके टीवी शोज को फैंस ने बहुत पसंद किया. अब वो यूट्यूब पर भी लव स्टोरीज ड्रामा लेकर आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Govinda Son Debut: गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहुजा का एक्टिंग डेब्यू, 2025 में लवस्टोरी से मचाएंगे धमाल!