ससुराल गेंदा फूल फेम Ragini Khanna को नहीं मिला मामा गोविंदा के बड़े स्टार होने का फायदा, ये थी बड़ी वजह
Ragini Khanna relation with Govinda: रागिनी खन्ना, बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा की भांजी हैं. लेकिन, एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने कभी भी एक बड़े स्टार से रिश्ता होने का फायदा नहीं उठाया.

Ragini Khanna relation with Govinda: टीवी एक्ट्रेस रागिनी खन्ना अपने मामा गोविंदा से रिश्ते को लेकर चर्चा में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने टीवी की दुनिया में पहचान राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी सीरियल से बनाई. वहीं, ससुराल गेंदा फूल की सुहानी के नाम से भी एक्ट्रेस लोगों के दिलों पर छाईं. मामा गोविंदा को लेकर रागिनी ने कहा है कि 'वो बहुत बड़े स्टार हैं, मैं उनकी बेटी नहीं हूं.'
मामा गोविंदा से रागिनी का रिश्ता
रागिनी खन्ना ने सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में अपने मामा गोविंदा के साथ रिश्ते के बारे में बताया. रागिनी ने कहा कि 'उनके सभी के साथ रिश्ते बहुत अच्छे हैं. गोविंदा के बच्चों टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा को रागिनी ने अपने काफी क्लोज बताया.' रागिनी ने कहा कि 'हर राखी, भाई-दूज पर हमारी जरूर बात होती है.'
View this post on Instagram
रागिनी को नहीं मिला गोविंदा का स्टारडम
रागिनी से पूछा गया कि क्या आपको गोविंदा के स्टारडम का फायदा मिला. तब रागिनी खन्ना ने कहा कि 'नहीं, ऐसा नहीं हुआ. वो बहुत बड़े स्टार हैं. पहली बात मैं उनकी बेटी नहीं हूं. मुझे अपने मामा से बहुत लगाव है.' रागिनी ने आगे बताया कि 'हम पाल हैं, लेकिन जब आप काम पर जाते हो, तो आप वैसे नहीं देखे जाते हो. अगर आप नामू, यश (गोविंदा के बच्चे) को बोल दो कि टेलीविजन पर जाओ, तो वे नहीं जाएंगे, लेकिन एक रागिनी जाएगी.'
रागिनी चाहती हैं ये बदलाव
रागिनी खन्ना ने कहा कि 'मैं चाहती हूं कि ये चीजें बदल जाए. क्यों टेलीविजन को फिल्मों की तुलना में कम माना जाता है?' रागिनी ने कहा कि 'मेरे कजिन अभिषेक कृष्णा और आरती सिंह से भी काफी अच्छे रिलेशन हैं.' एक्ट्रेस ने बताया कि 'हम लोग हमेशा कॉन्टेक्ट में रहते हैं.'
4 साल से मामा से नहीं मिली रागिनी
रागिनी ने बताया कि 'पिछले चार साल से वो अपने मामा से नहीं मिली हैं.' इसके पीछे की वजह एक्ट्रेस ने कोरोना को बताया. एक्ट्रेस ने कहा कि 'हम सब बाहर घूमने नहीं जाते. लेकिन मैं उनके घर जाती हूं, उनसे मिलती हूं. हर फंक्शन में मेरी सुनीता मामी से बात होती है.'
ये भी पढ़ें: YRKKH: Abhira पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, Armaan के जाने से Yuvraj आया करीब, दादी कावेरी का पारा भी हुआ हाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

