'ससुराल सिमर का 2' फेम विभा भगत के पास नहीं था दो साल से काम, दिन में एक बार मुश्किल से खाती थीं खाना
टीवी एक्ट्रेस और 'ससुराल सिमर का 2' फेम विभा भगत ने खुलासा किया कि उनके पास पिछले दो साल से काम नहीं था. इस दौरान वह आर्थिक तंगी से भी गुजरी. उनके पास सिर्फ एक वक्त के खाने की जुगाड़ हो पाता था. इसी दौरान उनके पिता का भी निधन हुआ था.
टीवी एक्ट्रेस विभा भगत ने खुलासा किया है कि उनके पास पिछले दो साल से काम नहीं था. उन्होंने ये भी बताया कि वह जब वह संघर्ष कर रही थी उन्हें दिन के एक वक्त के खाने का ही इंतेजाम हो पा रहा था. विभा भगत फिलहाल 'ससुराल सिमर का' सीजन 2 में नजर आ रही हैं. इन्हीं संघर्ष के दिनों में विभा ने अपने पिता को खो दिया और उस वक्त वो आर्थिक तंगी से भी गुजर रही थीं.
हालांकि, विभा का कहना है कि कलाकार आम तौर पर ऐसे संघर्षों के बारे में बात नहीं करते हैं जैसे "हमने इस तरह का जीवन चुना." एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में विभा ने कहा,"पिछले दो साल मेरे लिए सबसे कठिन रहे हैं, प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों तरह से. मैंने अपने पिता को खो दिया और मुझे काम भी नहीं मिल रहा था."
आर्थिक और भावनात्मक तौर पर हुईं कमजोर
विभा ने आगे कहा," इस वजह न केवल मैं आर्थिक रूप से टूट गई था, बल्कि भावनात्मक रूप से भी बिखर गई था. एक समय, जब मैं एक दिन में केवल एक वक्त का भोजन, शायद एक फल या बिस्कुट का पैकेट ले सकती था, लेकिन हम एक्टर्स कभी भी इस तरह की चीजों के बारे में बात नहीं करते क्योंकि हमने इस तरह का लाइफ चुनी है."
View this post on Instagram
दो साल बाद मिला शो
विभा भगत ने आगे कहा, "लेकिन आखिरकार, दो साल बाद ससुराल सिमर का मिला." पॉपुलर टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' का दूसरा सीजन हाल ही में आया है. ये शो 26 अप्रैल से ऑन एयर हुआ और इसके पहले सीजन में जयति भाटिया और दीपिका कक्कड़ शामिल थे जो अब भी इसका हिस्सा हैं और पहले सीजन के कई अन्य कलाकार भी इस सीजन में दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
शादी के बाद मराठी लुक में नजर आई सुगंधा मिश्रा, पति संकेत भोसले के साथ यूं निभाई रस्में