Manish Raisinghan Unknown Facts: छोटे पर्दे के बड़े कलाकारों की बात हो और मनीष रायसिंघन का जिक्र न हो, ऐसा होना नामुमकिन है. 22 जुलाई 1979 के दिन जन्मे मनीष रायसिंघन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको मनीष की जिंदगी के कुछ अनछुए पहलुओं से रूबरू करा रहे हैं.
ऐसा रहा मनीष का एक्टिंग करियर
बता दें कि मनीष रायसिंघन से सबसे पहले साल 2004 के दौरान टीवी की दुनिया में पहला कदम रखा था. उन्होंने सीरियल कहीं किसी रोज में अनीष रहेजा का किरदार निभाया था. इसके बाद वह सीरियल कहीं तो होगा में वरुण रहेजा के रूप में नजर आए. इनके अलावा मनीष रायसिंघन ने रात होने को है, तुम्हारी दिशा, जब लव हुआ, बेटियां अपनी या पराया धन, सपना बाबुल का.. बिदाई, तीन बहुरानियां, वारिस, हम दोनों हैं अलग अलग, रंग बदलती ओढ़नी, रक्त संबंध, ससुराल सिमर का आदि सीरियल में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं. साथ ही, वह बिग बॉस 6 और बिग बॉस 7 में भी नजर आ चुके हैं.
अविका गौर के साथ जुड़ा था नाम
गौरतलब है कि जब मनीष ने सीरियल ससुराल सिमर का में काम किया, तब उनका नाम को-स्टार अविका गौर के साथ भी जुड़ा था. चर्चाएं तो यहां तक रहीं कि दोनों का एक बच्चा भी है. उस दौरान अविका ने साफ-साफ कहा था कि मनीष उनसे 18 साल बड़े हैं. वह उम्र में उनके पापा से बस कुछ ही साल छोटे हैं. वह मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं. हमारे बीच कभी ऐसा कुछ नहीं रहा.
अविका गौर के बर्थडे के दिन ही क्यों की थी शादी?
मनीष रायसिंघन ने 30 जून 2020 के दिन अपनी गर्लफ्रेंड संगीता चौहान से शादी कर ली थी. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 30 जून को ही अविका गौर का बर्थडे भी होता है. दरअसल, अविका और मनीष का नाम एक साथ जोड़ा जा चुका है. ऐसे में शादी की तारीख को लेकर भी काफी सवाल उठे थे. मनीष ने बताया था कि शादी के लिए जो तारीख निकली थीं, उनमें पहली तारीख पर उनकी एक दोस्त जसवीर कौर का बर्थडे था. हालांकि, उस तारीख पर शादी करने में जल्दबाजी हो जाती. वहीं, दूसरी तारीख पर अविका गौर का बर्थडे था. ऐसे में उसे दिन को ही शादी के लिए चुना गया.
The Kashmir Files Unreported का ट्रेलर रिलीज़, रुला देगी एक-एक कश्मीरी पंडित की कहानी