ससुराल सिमर का: एक एक्ट्रेस ने कहा शो को अलविदा
नई दिल्ली: कलर्स टीवी के शो 'सासुरल सिमर का' में लगातार इन दिनों कोई न कोई शो छोड़ कर जाता नजर आ रहा है. हाल ही में शो को लीड करने वाली जोड़ी दीपिका कक्कर और धीरज धूपर ने शो को अलविदा कह दिया था.
अब खबरें हैं कि एक और एक्ट्रेस शो छोड़ रही हैं. काजोल श्रीवास्तव यानि 'वैदेही' ने इस शो के लिए अपना पेपर वर्क पूरा कर लिया है, काजोल केवल नोटिस पूरा होने तक का इंतजार कर रही हैं.
एक लीडिंग पोर्टल के सोर्स के मुताबिक, "काजोल जब इस शो में एंट्री ली थीं तब शो में उनके कैरेक्टर का रोल पूरी तरह से पॉजीटिव था. वह पियुष (वरुण शर्मा) के प्यार में थीं. हालांकि, वैदेही यानि कजोल का कैरेक्टर बाद में बदल दिया गया. इस किरदार से काजोल न्याय नहीं कर पा रही थीं.''
एक्ट्रेस ने प्रोडक्शन हाउस से अपनी स्पष्ट बातों को रखा था.
पोर्टल से बात करते हुए काजोल ने कहा, "मैं 'ससुराल सिमर का' के साथ एक शानदार एक्सपीरियंस रखती हूं. और जब मैं जा रही हूं तो मैं और मेरी टीम एक दूसरे से खुश हैं. मैं इसे लेकर कुछ बुरा नहीं महसूस कर रही हूं, दरअसल मैं 'वैदेही' के कैरेक्टर में आए बदलाव से खुश नहीं हूं. जिसके चलते मै ये शो छोड़ रही हूं.''
शो से बाहर होने के बाद काजोल फिलहाल अपनी बड़ी बहन की शादी की तैयारी में जुटी हुई हैं.