Mohammed Nazim On Devoleena Bhattacharjee: टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्या ने अचानक शादी रचा के पूरी इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है. एक्ट्रेस ने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी की है. टीवी की 'गोपी बहू' के अचानक शादी होने पर उनके को-स्टार्स भी शॉक्ड रह गए हैं. इस बीच देवोलीना के ऑनस्क्रीन पति 'अहम जी' ने उन्हें बधाई दी है. 


मैं हैरान हूं और खुश हूं
स्टार प्लस के शो 'साथ निभाना साथिया' में देवोलीना और एक्टर मोहम्मद नाजिम की जोड़ी काफी फेमस रही हैं. दर्शकों को भी गोपी बहू और अहम जी की बॉन्डिंग बहुत आई थी. अब देवोलीना की वेडिंग के बाद मो. नाजिम ने उन्गें दिल खोलकर बधाई दी है. सबसे पहले तो नाजिम ने कहा कि, इस खबर से वो हैरान हैं. उन्होंने कहा, 'मैं इस वक्त अपनी बहन की शादी के लिए अपने होमटाउन पंजाब में हूं. मैंने दो हफ्ते पहले देवोलीना को अपनी बहन की शादी का न्योता देने के लिए फोन किया था, लेकिन उन्होंने कहा कि वह इसमें शामिल नहीं हो पाएंगी. वैसे भी मैं इसके लिए खुश हूं.' हम उनकी जिंदगी में सभी खुशियों की कामना करते हैं."


कोकिला बेन को भी लगा था झटका
सिर्फ मोहम्मद नाजिम ही नहीं देवोलीना की को-स्टार और उनकी ऑनस्क्रीन सास 'कोकिला बेन' ने भी इस शादी पर हैरानगी जताई है. एक्ट्रेस रूपल पटेल भी इस खबर से हैरान हो गई थीं. उन्होंने कहा, "मुझे इनवाइट नहीं किया गया है. मैं छुट्टी पर थी और आज ही मुंबई आई हूं. मुझे नहीं पता था कि देवोलीना शादी कर रही हैं. वह एक करीबी दोस्त और एक अच्छी को-एक्टर भी और हम 10 साल से भी ज्यादा टाइम से एक-दूसरे को जानते हैं. शायद उन्होंने जल्दबाजी में शादी की है इसलिए वह इनवाइट नहीं कर पाईं, हो सकता है वह बाद में एक रिसेप्शन दें."


यह भी पढ़ें- कौन है टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य के पति शाहनवाज शेख, कैसे जिम ट्रेनर पर मर मिटीं गोपी बहू...?