Sath Nibhana Sathiya 2: कोकिला ने फिर पूछा - “रसोड़े में कौन था”... इस बार ऐसे री-क्रिएट किया गया सीन
पहले सीज़न में जहां गोपी की कहानी को दर्शकों के सामने लाया गया था तो वहीं साथ निभाना साथिया 2 में गहना नाम की लड़की की स्टोरी दिखाई जा रही है. जो घर की नौकरानी है लेकिन अब वो घर की छोटी बहू भी बन चुकी है. लेकिन ओहदा बदलने से क्या गहना की किस्मत भी बदल जाएगी
![Sath Nibhana Sathiya 2: कोकिला ने फिर पूछा - “रसोड़े में कौन था”... इस बार ऐसे री-क्रिएट किया गया सीन Sath Nibhana Sathiya epic dialogue rasode me kaun tha re create in season 2 Sath Nibhana Sathiya 2: कोकिला ने फिर पूछा - “रसोड़े में कौन था”... इस बार ऐसे री-क्रिएट किया गया सीन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/09041533/sath-nibhana-sathiya-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इन दिनों स्टार प्लस पर Sath Nibhana Sathiya 2 का टेलीकास्ट चल रहा है. यूं तो इस सीरियल में सभी नए चेहरों को ही लिया गया है लेकिन कोकिला बेन और गोपी बहू के किरदार की वापसी दूसरे सीज़न में भी हुई है. वहीं पहले सीज़न के किरदारों के अलावा कुछ ऐसे सीन्स भी रहे जो आज भी दर्शकों के जहन में हैं. उन्ही में से एक फेमस व एपिक सीन का री-क्रिएशन इस बार के सीज़न में भी देखने को मिलने वाला है. शो के प्रोमो में इसकी झलक दिखा दी गई है.
कोकिला ने फिर पूछा - ‘रसोड़े में कौन था’
इस प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि कोकिला अपने ही अंदाज़ में ज़ोर से गोपी बहू (देवोलीना भट्टाचार्या) को आवाज लगाती है. और पूछती हैं कि प्रसाद किसने बनाया. तो गहना बोलती है कि मैंने बनाया था. जिस पर कोकिला गहना से पूछती है - शुद्ध घी डाला, गुड़, इलायची, नारियल का दूध डाला. जिस पर गहना का जवाब होता है हां. फिर कोकिला पूछती है कि अंडा भी डाला. इस पर गहना काफी घबरा जाती है और कहती है नहीं. मैंने अंडा नहीं डाला. कोकिला कहती है - अंडा डाला है. ये अनर्थ और अपशगुन है. जिस पर गहना फिर बोलती है कि मैंने प्रसाद में अंडा नहीं डाला. तब उसी वक्त कोकिला चिल्लाकर अपना एपिक डायलॉग बोलती है - गहना जब रसोड़े से बाहर गई थी तो रसोड़े में कौन था..?
इस सीन पर बन चुका है रैप वीडियो
आपको बता दें कि कुछ समय पहले साथ निभाना साथिया का ये डायलॉग सालों बाद अचानक से चर्चा में आ गया था. इस पर एक रैप वीडियो बनाया गया जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये डायलॉग कई दिनों तक सुनाई देता रहा. खुद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी इसे शेयर किया था और तो और टीवी न्यूज़ चैनलों में होने वाली राजनीतिक बहस में भी इस डायलॉग का इस्तेमाल किया जाने लगा था.
दूसरे सीज़न में दिखाई जा रही है गहना की स्टोरी
पहले सीज़न में जहां गोपी की कहानी को दर्शकों के सामने लाया गया था तो वहीं साथ निभाना साथिया 2 में गहना नाम की लड़की की स्टोरी दिखाई जा रही है. जो घर की नौकरानी है लेकिन अब वो घर की छोटी बहू भी बन चुकी है. लेकिन ओहदा बदलने से क्या गहना की किस्मत भी बदल जाएगी….इसी कहानी पर ये शो आधारित है. जिसका टेलीकास्ट स्टार प्लस पर किया जा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)