प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर Devoleena Bhattacharjee ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'जब भी मेरा मन होगा मैं...'
Devoleena Bhattacharjee: देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में अफवाहों पर खुलकर बात की और बताया कि वह अपनी पर्सनल चीजें सोशल मीडिया पर क्यों शेयर नहीं करती.

Devoleena Bhattacharjee Pregnancy Rumours: देवोलीना भट्टाचार्जी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. टीवी की संस्कारी बहू बनकर उन्होंने घर-घर में अपनी जगह बनाई है. 'साथ निभाना साथिया' सीरियल में देवोलीना भट्टाचार्जी गोपी बहू के रूप में नजर आईं. साल 2022 में एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख से शादी की थी. देवोलीना ने अपनी शादी से हर किसी को हैरान कर दिया था. शादी के बाद देवोलीना काफी ट्रोल हुई थीं. लेकिन एक्ट्रेस को इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ा और आज वह अपनी मैरिड लाइफ को अच्छे से एंजॉय कर रही हैं.
प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर देवोलिना भट्टाचार्जी ने तोड़ी चुप्पी
देवोलीना और शाहनवाज शेख की शादी को करीब डेढ़ साल हो चुका है, ऐसे में पिछले कई दिनों से एक्ट्रेस की तस्वीरों को देखकर यूजर्स ने उनके प्रेग्नेंट होने के कयास लगाने शुरु कर दिए थे. देवोलीना ने सोशल मीडिया पर वाइट कलर की ड्रेस में फोटोज शेयर किए थे, जिसमें उनके पेट को देखकर अफवाह उड़ने लगी कि देवोलीना का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. हालांकि इन अफवाहों पर एक्ट्रेस पहले भी कई बार बात कर चुकी हैं और प्रेग्नेंसी रूमर्स पर ट्रोलर्स को जवाब दे चुकी हैं.
View this post on Instagram
हाल ही में न्यूज18 शोशा को दिए इंटरव्यू में देवोलीना ने कहा है कि उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में ऐसी अफवाहों से उन्हें या उनके पति शाहनवाज शेख को कोई परेशानी नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा कि, 'नहीं नहीं, ये मुझे कभी परेशान नहीं करता. मैं इसे उस हद तक अपने तक पहुंचने नहीं देती. मैं ये ध्यान रखती हूं कि मेरे पति या परिवार तक पहुंचने से पहले इन सब चीजों को खत्म कर दूं.'
'सही समय आने पर खुद बताएंगी'
38 साल की हो चुकीं एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने आगे बताया कि, 'सोशल मीडिया के बढ़ते ट्रेंड के साथ लोगों को लगता है कि वे कुछ भी और सब कुछ लिख सकते हैं और इससे बच सकते हैं. उन्होंने सभी से कहा कि वे उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानकारी लेने के लिए कॉल या मैसेज से उन्हें परेशान न करें और कहा कि अगर शेयर करने के लिए कुछ भी है, तो वह समय आने पर ऐसा करेंगी.'
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, 'जब मुझे प्रेग्नेंसी के अफवाहों के बारे में पूछने वाले मैसेज या कॉल आते हैं तो मैं चिढ़ जाती हूं. ये मेरी पर्सनल लाइफ है, तो जब भी मेरा मन होगा मैं आपको बताऊंगी. मुझे परेशान मत करो या इसके बारे में चिंता मत करो. हर चीज का एक सही समय होता है. मेरे बारे में बहुत सारी अफवाहें हैं जिन पर मुझे हंसी आती है. इसके बारे में कोई कुछ नहीं कर सकती हूं.' बता दें कि इन दिनों देवोलीना 'छठी मैया की बिटिया' शो में नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: कहां हैं आजकल 'कितनी मोहब्बत है' की 'आरोही'? टीवी इंडस्ट्री छोड़ अब Kritika Kamra कर रही हैं ये काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

