सौम्या टंडन ने पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक को विंग कमांडर अभिनंदन का मजाक उड़ाने के लिए लगाई लताड़
यह पहला मौका नहीं है जब भारतीय टीवी कलाकारों ने पाकिस्तानी कलाकारों को अपनी ट्टीट से मुंहतोड़ जवाब दिया है. इससे पहले गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्या ने भी पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान को करारा जवाब दिया था.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट वीना मलिक ने भारतीय विंग कमांडर पायलट अभिनंदन का ट्विटर पर मजाक उड़ाया था. वीना के इस मजाक भरे ट्वीट का 'भाबी जी घर पर हैं' फेम सौम्या टंडन सहित कई सेलेब्स ने उन्हें करारा जवाब दिया है. वीना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पायलट की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "अभी तो आए हो और अभी महमान नवाज़ी हो गई आप की."
यह पढ़कर, सौम्या टंडन ने खुद ही वीना को इसका जवाब देने का फैसला किया. सौम्या ने अपने ट्वीट में वीना को जवाब देते हुए लिखा, "इस तरह के ट्वीट करने वाले किसी इंसान की कल्पना नहीं की जा सकती. वास्तव में दुखद है."
Can’t imagine someone like him tweeting like this. Sad really sad. https://t.co/bcpvlffKJv
— Saumya Tandon (@saumyatandon) February 28, 2019
यह पहला मौका नहीं है जब भारतीय टीवी कलाकारों ने पाकिस्तानी कलाकारों को अपनी ट्टीट से मुंहतोड़ जवाब दिया है. इससे पहले गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्या ने भी पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान को करारा जवाब दिया था.
पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के माहौल में चंद लापरवाह बयानों जाहिर करते हुए ट्विटर का सहारा लिया. जिसके जवाब में ट्वीट करते हुए भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्या ने 'रईस' अभिनेत्री पर एक चुटकी ली और उन्हों करारा जवाब दिया. माहिरा के सपोर्ट में एक पाकिस्तानी यूजर्स ने देवोलीना को जवाब देने की कोशिश की मगर दोवोलीना उस पाकिस्तानी ट्वीटर यूजर को भी खरी-खरी सुना कर चुप करा दिया.
माहिरा खान ने पाकिस्तानी लेखिका फातिमा भुट्टो के ट्वीट के हवाले से कहा, "युद्ध से ज्यादा बुरा क्या हो सकता है. ऊपरवाला अक्ल से नवाज़े. पाकिस्तान जिंदाबाद."
भले ही माहिरा के इस ट्वीट ने बहुत सी सुर्खियां बटोरीं मगर टीवी अभिनेत्री देवोलीना ने भी उन्हें करारा जवाब दिया. साथ निभाना साथिया की अभिनेत्री ने जवाब में ट्वीट किया, "बुरा तब होगा जब कोई इसे बुरा महसूस करता है, और आतंकवाद के खिलाफ युद्ध की आलोचना करता है. बुरा नहीं मानें, देश के लिए प्यार वास्तव में हमें अंधा बनाता है, लेकिन आतंकवाद के लिए नहीं. #जयहिन्द.''
हालांकि, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर देवोलीना को एक पाकिस्तानी यूजर ने घेरने की कोशिश की. जिसके जवाब में अभिनेत्री खरी-खरी सुना कर उसकी बोलती बंद कर दी.
पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, ''आप लोग आतंकवाद के खिलाफ जंग नहीं लड़ रहे, बल्कि इसकी आड़ में आने वाले चुनाव का घटिया प्रोपेगैंडा कर रहे हैं. आप लोग अपनी हालिया स्ट्राइक से खुश हो रहे हैं. निंदनीय है.''
इसके जवाब में अभिनेत्री ने ट्वीट किया और उस पाकिस्तानी यूजर को बताया कि पुलवामा, उरी और 26/11 के वक्त आप कहां थीं? शायद गूगल आपकी मदद कर दे. इसलिए रिलैक्स हो जाएं, और हमें गंदगी (आतंकवाद) को साफ करने दें. मुझे यकीन है कि यह आप पर भारी पड़ेगा. ऐसा कर के हम अपने देश की मदद कर रहे हैं. और मुझे यकीन है कि आप भी आतंकवाद को सपोर्ट नहीं करना चाहेंगी.
भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविरों पर बमबारी की थी. यह सर्जिकल स्ट्राइक पुलवामा हमले के 12 दिन बाद हुई थी. सर्जिकल स्ट्राइक 2.0 के बाद, सोशल मीडिया पर दोनों देशों के लोगों जम कर अड़े हुए हैं.