Saumya Tandon Fund Raising For Deepesh Bhan: हाल में टीवी अभिनेता  दीपेश भान का निधन हो गया था. उन्होंने कई हिट टीवी शोज में काम किया था. दीपेश भान (Deepesh Bhan) की को-स्टार रहीं अभिनेत्री सौम्या टंडन (Saumya Tandon) दिवंगत अभिनेती के परिवार की मदद करने आगे आई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर दीपेश भान (Fund Raising For Deepesh Bhan) के परिवार के लिए फंड जुटाने एक मुहीम शुरू की है. टीवी शो भाभी जी घर पर हैं (Bhabhi Ji Ghar Per Hain) में अनीता भाभी का किरदार निभाने वालीं सौम्या दीपेश के परिवार के लिए लोगों से पैसा इकट्ठा करने की अपील करती दिखीं. 


सौम्या ने लगाई दीपेश के परिवार की मदद की गुहार


बता दें कि, पिछले महीने जुलाई में भाभी जी घर पर हैं शो में मलखान (Malkhan) का किरादर निभाने वाले अभिनेता दीपेश भान (Deepesh Bhan Death) का निधन हो गया था. ब्रेन हैमरेज के कारण एक्टर की अचानक जान चली गई. दीपेश के निधन से सभी को सदमा लगा था. उनके को-स्टार्स को भी इस घटना से झटका लगा था. दीपेश अपने पीछे पत्नी और एक छोटे बेटे को छोड़कर चले गए हैं. भाभी जी घर पर हैं अभिनेत्री सौम्या उनके काफी करीब थीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर दीपेश के लिए कई पोस्ट शेयर किए. अब ताजा वीडियो में सौम्या दीपेश के परिवार की मदद करने की गुहार लगा रही हैं.


दीपेश के परिवार को चुकाना है लाखों का होम लोन


सौम्या ने एक फंड शुरू किया है और सभी से गुजारिश की है कि अपनी तरफ से सभी योगदान करें ताकी दीपेश का वो घर का लोन चुराया जा सके. सौम्या ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया जिसमें वह कह रही हैं, 'दीपेश, आज हमारे साथ नहीं हैं. लेकिन उनकी ढेर सारी यादें और ढेर सारी बातें जिंदगी भर मुझे याद रहेंगी. मुझे उसकी बातें आज भी याद है. वह अक्सर बात करता था अपने घर की जो उसने लोन पर लिया था. वो तो चला गया. लेकिन इतनी सारी मुस्कुराहट और खुशियां हमें दी हैं उसे वापस करना का मौका आ गया है. हम वो घर उसको बेटे को वापस कर सकते हैं.






सौम्या कहती हैं कि, "मैंने एक फंड शुरू किया है और इसका सारा पैसा उनकी वाइफ के पास जाएगा ताकी वो उस लोन को चुका सकें. आप प्लीज डोनेट करें चाहे अमाउंट छोटा हो बड़ा,लेकिन आप मैं सब मिलकर उसे इस सपने को पूरा कर सकते हैं." इस वीडियो को शेयर कर सौम्या ने लिखा, 'ये मेरे अब तक के सबसे स्वीट को-एक्टर दीपेश के लिए. दिखा देते हैं कि कैसे अच्छे लोगों को कभी नजरअंदाज नहीं करते. हर छोटी मदद कीमती है. दीपेश के परिवार की मदद करें.'


दीपेश भान ने टीवी के कई शोज में काम किया है. उन्होंने भाभी जी घर पर हैं, FIR शो, मे आई कम इन मैडम और कई टीवी कम्रशियल में भी नजर आए थे.