'महाभारत' के 'श्रीकृष्ण' की पत्नी सर्जरी के बाद अस्पताल से लौटीं घर, Saurabh Raj Jain ने तस्वीरें शेयर कर बताया कैसी है वाइफ की हालत
Saurabh Raj Jain: महाभारत में भगवान कृष्ण का रोल प्ले करने वाले एक्टर सौरभ जैन की पत्नी की हाल ही में सर्जरी हुई थी. वहीं एक्टर ने अब तस्वीरें शेयर कर अपनी पत्नी का हेल्थ अपडेट दिया है.
!['महाभारत' के 'श्रीकृष्ण' की पत्नी सर्जरी के बाद अस्पताल से लौटीं घर, Saurabh Raj Jain ने तस्वीरें शेयर कर बताया कैसी है वाइफ की हालत Saurabh Raj Jain wife Ridhima returned home from hospital after surgery actor shared her health update 'महाभारत' के 'श्रीकृष्ण' की पत्नी सर्जरी के बाद अस्पताल से लौटीं घर, Saurabh Raj Jain ने तस्वीरें शेयर कर बताया कैसी है वाइफ की हालत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/12/8663b2835cf1987ab5bf379919af31861686548928253209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saurabh Raj Jain Wife Health: सौरभ राज जैन टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं. सौरभ ‘महाभारत’ में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाकर काफी फेमस हुए थे. एक्टर ने हाल ही में अपनी पत्नी की सर्जरी के बारे में जानकारी दी थी. दरअसल सौरभ ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर अपनी पत्नी का हेल्थ अपडेट देते हुए फैंस को बताया था कि उनकी पत्नी सर्जरी के बाद अब कैसी हैं.
सौरभ राज जैन ने शेयर की अपनी पत्नी की हेल्थ अपडेट
छोटे पर्दे पर अपनी दमदार एक्टिंग से पहचान बनाने वाले एक्टर सौरभ जैन ने हाल ही में फैंस के साथ शेयर किया था कि उनकी अपनी पत्नी रिद्धिमा की सर्जरी हुई है. एक्टर ने खुलासा किया था कि रिद्धिमा की तबीयत काफी खराब हो गई थी. सौरभ ने तस्वीरों को शेयर करते हुए डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को उनकी मदद और ट्रीटमेंट के लिए थैंक्यू करते हुए एक लंबा ग्रेटिट्यूड लेटर भी लिखा. तस्वीर में एक्टर की पत्नी अस्पताल के बेड पर नजर आ रही हैं और काफी बेहतर लग रही हैं. कई तस्वीरों में सौरभ की पत्नी डॉक्टरो के साथ फोटो क्लिक कराते हुए नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
सौरभ ने डॉक्टरों और नर्सों का जताया आभार
वहीं पत्नी की बीमारी के बारे में जानकारी शेयर किए बिना सौरभ ने नोट में लिखा, "सब कुछ ठीक है, वह अब घर वापस आ गई है. रिधिमा एक जानलेवा स्थिति से गुज़री... मैं इसकी डिटेल में नहीं जाना चाहता, लेकिन यह पोस्ट डॉक्टरों और नर्सों के लिए मेरा हार्टफेल्ट ग्रेटिट्यूड है, जो न केवल मरीजों के लिए बल्कि साथ देने वाले परिवार/दोस्तों के लिए भी अपनी एक्सपर्टीज से परे जाते हैं."
सौरभ की पत्नी अस्पताल से लौटीं घर
उन्होंने रिद्धिमा के स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए लगातार संपर्क में रहने वाले अपने सभी दोस्तों और वेलविशर्स को थैंक्यू कहा. उन्होंने लिखा, "उन सभी दोस्तों का शुक्रिया जो लगातार कॉन्टेक्ट में रहे. मुझसे बात करते रहे और मुझे हिम्मत देते रहे. मैं नामों को मेंशन नहीं करूंगा, लेकिन आप जानते हैं कि इस दौरान यह मेरे लिए कितना मददगार रहा. और रिद्धि तुम सबसे मजबूत लड़की हो जिसे मैं जानता हूं. मैं तुम्हें हमेशा और ज्यादा प्यार करता हूं.” एक्टर ने आगे लिखा, "ईश्वर की कृपा से, रिद्धिमा ठीक है और घर वापस आ गई है. कोई बड़ी सावधानी नहीं बरतनी है और उसकी रिकवरी जारी है."
सौरभ राज जैन वर्क फ्रंट
सौरभ राज जैन ने 28 नवंबर, 2010 को रिद्धिमा जैन के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. इस कपल ने 21 अगस्त 2017 को जुड़वा बच्चों ऋषिका (एक लड़की) और ऋषि (एक लड़का) का वेलकम किया था. प्रोफेशनल फ्रंट पर एक्टर ने अपने अभिनय करियर में कई काल्पनिक और गैर-काल्पनिक शो किए हैं. इनमें से कुछ पटियाला बेब्स, रीमिक्स, उतरन, महाभारत, महाकाली, चंद्रगुप्त मौर्य सहित कई अन्य शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट के जल्दी मां बनने पर Shahid Kapoor ने दिया ये रिएक्शन तो भड़क गए फैंस, मीरा राजपूत की उम्र दिलाई याद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)